{"_id":"6242b4f774d30b5a786eae0f","slug":"triumph-tiger-sport-660-price-in-india-triumph-motorcycles-british-premium-motorcycle-brand-launches-all-new-tiger-sport-660-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग बाइक: भारत में हुई लॉन्च ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 प्रीमियम मोटरसाइकिल, जानें कीमत और दमदार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग बाइक: भारत में हुई लॉन्च ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 प्रीमियम मोटरसाइकिल, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 29 Mar 2022 02:55 PM IST
विज्ञापन
Triumph Tiger Sport 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
ब्रिटेन की मशहूर प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स) ने भारत में ऑल-न्यू Tiger Sport 660 (टाइगर स्पोर्ट 660) बाइक लॉन्च की है। भारतीय बाजार में Triumph Tiger Sport 660 मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 8,95,000 रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि यह मोटरसाइकिल की इंट्रोडक्ट्री कीमतों हैं जो भविष्य में बढ़ सकती हैं।
Trending Videos
Triumph Tiger Sport 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
बुकिंग और डिलीवरी
Tiger Sport 660 को कंपनी के लाइनअप में एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग मॉडल के तौर पर रखा गया है। इसे पिछले साल विश्व बाजार में पेश किया गया था और आखिरकार भारत में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले 50,000 रुपये की टोकन राशि पर नए मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी। लॉन्च के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।
Tiger Sport 660 को कंपनी के लाइनअप में एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग मॉडल के तौर पर रखा गया है। इसे पिछले साल विश्व बाजार में पेश किया गया था और आखिरकार भारत में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले 50,000 रुपये की टोकन राशि पर नए मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी। लॉन्च के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Triumph Tiger Sport 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
कलर ऑप्शन
यह भारत में तीन कलर ऑप्शन - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और एक न्यूनतम ग्रेफाइट और ब्लैक में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये सभी कलर ऑप्शन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खरीदने के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।
यह भारत में तीन कलर ऑप्शन - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और एक न्यूनतम ग्रेफाइट और ब्लैक में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये सभी कलर ऑप्शन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खरीदने के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।
Triumph Tiger Sport 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
ट्राइडेंट 660 पर आधारित
नई Triumph Tiger Sport 660 ट्राइडेंट 660 पर आधारित है जो ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों से उपलब्ध सबसे सस्ती बाइक है। नई टाइगर स्पोर्ट 660 डोनर बाइक के समान मुख्य फ्रेम का इस्तेमाल करती है। हालांकि, एडवेंचर बाइक की जरूरतों के मुताबिक उपयोग के लिए रियर सबफ्रेम को मॉडिफाई किया गया है।
नई Triumph Tiger Sport 660 ट्राइडेंट 660 पर आधारित है जो ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों से उपलब्ध सबसे सस्ती बाइक है। नई टाइगर स्पोर्ट 660 डोनर बाइक के समान मुख्य फ्रेम का इस्तेमाल करती है। हालांकि, एडवेंचर बाइक की जरूरतों के मुताबिक उपयोग के लिए रियर सबफ्रेम को मॉडिफाई किया गया है।
विज्ञापन
Triumph Tiger Sport 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
इंजन और गियरबॉक्स
ट्राइडेंट 660 में इस्तेमाल किए जाने वाले 660 cc ट्रिपल-सिलेंडर पावरट्रेन को ही Tiger Sport 660 में भी दिया गया है। यह इंजन 81 bhp का पावर और 64Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल अप/डाउन क्विकशिफ्टर दिया गया है।
ट्राइडेंट 660 में इस्तेमाल किए जाने वाले 660 cc ट्रिपल-सिलेंडर पावरट्रेन को ही Tiger Sport 660 में भी दिया गया है। यह इंजन 81 bhp का पावर और 64Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल अप/डाउन क्विकशिफ्टर दिया गया है।