{"_id":"64786d70f9cb8c3ac80d58c7","slug":"tvs-iqube-electric-scooter-price-hike-tvs-iqube-electric-scooter-price-in-india-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ी, जानें सब्सिडी दरों में कमी से कितनी हुई महंगी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ी, जानें सब्सिडी दरों में कमी से कितनी हुई महंगी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 01 Jun 2023 03:35 PM IST
विज्ञापन
TVS iQube Electric Scooter
- फोटो : TVS Motor Company
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) गुरुवार से FAME II ईवी सब्सिडी दरों में कमी के बाद अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में इजाफा का एलान किया है। ऐसा करने वाली वह लेटेस्ट इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता है। निर्माता ने गुरुवार को एक बयान जारी कर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की कीमत में बढ़ोतरी का खुलासा किया है। TVS Motor ने कहा कि ई-स्कूटर की कीमत 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच बढ़ जाएगी, जो इस बात पर निर्भर करता है कि ग्राहक कौन से वैरिएंट को खरीदना चाहता है। इससे पहले, ओला इलेक्ट्रिक और मैटर जैसे ईवी निर्माताओं ने FAME II सब्सिडी कटौती के बाद अपने इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए नई कीमतों का खुलासा किया है।
Trending Videos
TVS iQube Electric Scooter
- फोटो : TVS Motor Company
यह दूसरी बार है जब iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कुछ ही हफ्तों के भीतर बढ़ोतरी की गई है। आखिरी कीमत बढ़ोती मई में लागू की गई थी जब टीवीएस ने हर वैरिएंट के लिए इसे 9,000 रुपये बढ़ा दिया था। FAME II योजना के तहत ईवी बेनिफिट्स में भारी कटौती के कारण ताजा कीमत बढ़ोतरी बहुत ज्यादा है। टीवीएस मोटर कंपनी में इलेक्ट्रिक वाहनों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा, "फेम II संशोधन के बाद 1 जून, 2023 से टीवीएस आईक्यूब की कीमतों में बढ़ोतरी 17,000 से 22,000 रुपये की रेंज में होगी, जो कि वैरिएंट के आधार पर तय होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
TVS iQube Electric Scooter
- फोटो : TVS Motor Company
ताजा कीमत बढ़ोतरी से पहले iQube और iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.66 लाख रुपये और 1.68 लाख रुपये (फेम II सब्सिडी के बिना, एक्स-शोरूम बेंगलुरु) के बीच थी। केंद्र ने FAME II योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत का सिर्फ 15 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में देने का फैसला किया है, जबकि मई तक सरकार 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही थी।
TVS iQube Electric Scooter
- फोटो : TVS Motor Company
टीवीएस मोटर उन ग्राहकों के लिए बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत से पहले ही iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर लिया है। टू-व्हीलर निर्माता ने कहा कि अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 मई से पहले प्री-बुक किया गया था तो ऐसे ग्राहकों को एडिशनल लॉयल्टी बेनिफिट मिलेगा।
विज्ञापन
TVS iQube Mega Delivery Event Delhi
- फोटो : TVS Motor Company
iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। टीवीएस मोटर ने अप्रैल, 2022 और इस साल मार्च के बीच ई-स्कूटर की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। मई में, टीवीएस मोटर मॉडल की लगभग 20,000 यूनिट्स बेचने में सफल रही।