
{"_id":"68ada9c56ad20ad31e0329e4","slug":"tvs-raider-super-squad-edition-launches-deadpool-and-wolverine-inspired-variants-in-india-2025-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TVS Raider Super Squad Edition: टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन में दो नए मार्वल-थीम वाले वेरिएंट्स लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS Raider Super Squad Edition: टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन में दो नए मार्वल-थीम वाले वेरिएंट्स लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 26 Aug 2025 06:04 PM IST
सार
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में मंगलवार को रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। ये मोटरसाइकिल मार्वल सुपरहीरोज डेडपूल और वूल्वरीन से प्रेरित हैं।
विज्ञापन

TVS Raider Super Squad Edition
- फोटो : TVS Motor Company
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने भारतीय बाजार में मंगलवार को Raider Super Squad Edition (रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन) (SSE) के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। ये मोटरसाइकिल मार्वल सुपरहीरोज Deadpool (डेडपूल) और Wolverine (वूल्वरीन) से प्रेरित हैं। इन नए मॉडलों में रेडर की स्पोर्टी परफॉर्मेंस के साथ कॉमिक बुक से प्रेरित स्टाइलिंग का शानदार मेल देखने को मिलता है। जिससे भारतीय सड़कों पर राइडिंग का अनुभव सुपरहीरो जैसा बन जाता है।

Trending Videos

TVS Raider 125
- फोटो : TVS Motor
इंजन और परफॉर्मेंस
TVS Raider SSE में वही 124.8cc, 3-वॉल्व इंजन लगा है, जो 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.75 Nm का टॉर्क देता है। बाइक अब iGO Assist के साथ बूस्ट मोड से लैस है, जो अचानक एक्सेलेरेशन का अनुभव देता है। इसके अलावा GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) कम स्पीड पर राइडिंग को आसान और ईंधन की बचत बढ़ाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर लगभग 30% निजी कारें इस्तेमाल कर रही हैं वार्षिक फास्टैग पास
TVS Raider SSE में वही 124.8cc, 3-वॉल्व इंजन लगा है, जो 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.75 Nm का टॉर्क देता है। बाइक अब iGO Assist के साथ बूस्ट मोड से लैस है, जो अचानक एक्सेलेरेशन का अनुभव देता है। इसके अलावा GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) कम स्पीड पर राइडिंग को आसान और ईंधन की बचत बढ़ाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर लगभग 30% निजी कारें इस्तेमाल कर रही हैं वार्षिक फास्टैग पास
विज्ञापन
विज्ञापन

TVS Raider Super Squad Edition
- फोटो : TVS Motor Company
डिजाइन और ग्राफिक्स
नई सुपर स्क्वाड एडिशन में डेडपूल और वूल्वरीन के लक्षणों से प्रेरित यूनिक ग्राफ़िक्स और डिकैल्स दिए गए हैं। जिससे Raider 125 को अपने सेगमेंट में एक बोल्ड और अलग पहचान मिलती है। टीवीएस रेडर भारत में मार्वल-थीम वाले एडिशन पेश करने वाली पहली मोटरसाइकिल बन गई थी। जब अगस्त 2023 में Iron Man (आयरन मैन) और Black Panther (ब्लैक पैंथर) वेरिएंट्स लॉन्च किए गए थे।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: ई20 पेट्रोल से माइलेज 2-5 प्रतिशत तक हो सकता है कम! क्या है विशेषज्ञों की राय
यह भी पढ़ें - Ethanol: केंद्र की 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल नीति को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका
नई सुपर स्क्वाड एडिशन में डेडपूल और वूल्वरीन के लक्षणों से प्रेरित यूनिक ग्राफ़िक्स और डिकैल्स दिए गए हैं। जिससे Raider 125 को अपने सेगमेंट में एक बोल्ड और अलग पहचान मिलती है। टीवीएस रेडर भारत में मार्वल-थीम वाले एडिशन पेश करने वाली पहली मोटरसाइकिल बन गई थी। जब अगस्त 2023 में Iron Man (आयरन मैन) और Black Panther (ब्लैक पैंथर) वेरिएंट्स लॉन्च किए गए थे।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: ई20 पेट्रोल से माइलेज 2-5 प्रतिशत तक हो सकता है कम! क्या है विशेषज्ञों की राय
यह भी पढ़ें - Ethanol: केंद्र की 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल नीति को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

TVS Raider
- फोटो : TVS Motors
फीचर्स और सेफ्टी
नए वेरिएंट्स में फुली कनेक्टेड रिवर्स LCD क्लस्टर दिया गया है, जिसमें 85 से ज्यादा फीचर्स शामिल हैं। जैसे राइड डेटा एनालिटिक्स, नेविगेशन असिस्ट, कॉल/एसएमएस अलर्ट्स। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। बाइक 17-इंच एलॉय व्हील्स के साथ आती है, जिसमें 80/100 सेक्शन फ्रंट और 100/90 सेक्शन रियर ट्यूबलैस टायर्स लगाए गए हैं।
इससे बाइक न सिर्फ स्टाइलिश दिखती है, बल्कि रोजमर्रा की राइडिंग में भी परफॉर्मेंस और आराम दोनों देती है।
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: कर्नाटक में फिर से बंद हुई बाइक टैक्सी, रैपिडो ने शुरी की 'बाइक डायरेक्ट', जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: 'दिल्ली बनेगी देश की ईवी कैपिटल, 2026 तक राजधानी में दौड़ेंगी 8,000 इलेक्ट्रिक बसें'
नए वेरिएंट्स में फुली कनेक्टेड रिवर्स LCD क्लस्टर दिया गया है, जिसमें 85 से ज्यादा फीचर्स शामिल हैं। जैसे राइड डेटा एनालिटिक्स, नेविगेशन असिस्ट, कॉल/एसएमएस अलर्ट्स। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। बाइक 17-इंच एलॉय व्हील्स के साथ आती है, जिसमें 80/100 सेक्शन फ्रंट और 100/90 सेक्शन रियर ट्यूबलैस टायर्स लगाए गए हैं।
इससे बाइक न सिर्फ स्टाइलिश दिखती है, बल्कि रोजमर्रा की राइडिंग में भी परफॉर्मेंस और आराम दोनों देती है।
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: कर्नाटक में फिर से बंद हुई बाइक टैक्सी, रैपिडो ने शुरी की 'बाइक डायरेक्ट', जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: 'दिल्ली बनेगी देश की ईवी कैपिटल, 2026 तक राजधानी में दौड़ेंगी 8,000 इलेक्ट्रिक बसें'
विज्ञापन

TVS Raider में ABS की है कमी
- फोटो : TVS Motors
कीमत और बुकिंग
नए TVS Raider Super Squad Edition की एक्स-शोरूम कीमत करीब एक लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Suzuki: तोशिहिरो सुजुकी का बड़ा एलान- सुजुकी भारत में करेगी 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश
यह भी पढ़ें - GST on Vehicles: जीएसटी में देरी हुई तो फीकी पड़ सकती है ऑटो सेक्टर की त्योहारों की बिक्री, डीलर्स की चेतावनी
नए TVS Raider Super Squad Edition की एक्स-शोरूम कीमत करीब एक लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Suzuki: तोशिहिरो सुजुकी का बड़ा एलान- सुजुकी भारत में करेगी 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश
यह भी पढ़ें - GST on Vehicles: जीएसटी में देरी हुई तो फीकी पड़ सकती है ऑटो सेक्टर की त्योहारों की बिक्री, डीलर्स की चेतावनी