सब्सक्राइब करें

Auto Tariffs: टैरिफ बढ़ने के डर से अमेरिका में कार खरीदने की होड़, कुछ कंपनियों को नजर आया बिक्री का मौका!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 29 Mar 2025 03:31 PM IST
सार

अमेरिका के ऑटो बाजार में इन दिनों जबरदस्त हलचल मची हुई है। ग्राहक तेजी से शोरूम का रुख कर रहे हैं क्योंकि 3 अप्रैल से आयातित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने वाला है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां तेजी से वाहन डिलीवर कर रही हैं, डीलर अपने स्टॉक का प्रबंधन करने की रणनीति बना रहे हैं।

विज्ञापन
US Car Buyers Rush to Dealers Amid Fears of Tariff-Driven Price Hikes
Automobile Industry - फोटो : Adobe Stock
अमेरिका के ऑटो बाजार में इन दिनों जबरदस्त हलचल मची हुई है। ग्राहक तेजी से शोरूम का रुख कर रहे हैं क्योंकि 3 अप्रैल से आयातित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने वाला है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां तेजी से वाहन डिलीवर कर रही हैं, डीलर अपने स्टॉक का प्रबंधन करने की रणनीति बना रहे हैं। और Hyundai (ह्यूंदै) अपने सेल्स कर्मचारियों को इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए प्रेरित कर रही है। इन टैरिफ का दीर्घकालिक असर क्या होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन फिलहाल इनकी वजह से कारों की कीमतें बढ़ रही हैं और बाजार में अफरा-तफरी मची हुई है।
loader


यह भी पढ़ें - 2025 MG Astor: भारत में लॉन्च हुई 2025 एमजी एस्टर एसयूवी, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया
Trending Videos
US Car Buyers Rush to Dealers Amid Fears of Tariff-Driven Price Hikes
Chevrolet Equinox EV - फोटो : General Motors
शोरूम में बढ़ती भीड़ और स्टॉक मैनेजमेंट
शेवरले डीलर डुआने पैडॉक के अनुसार, गाड़ियों की डिलीवरी अचानक दोगुनी हो गई है। जनरल मोटर्स ने उन्हें सिर्फ तीन दिनों में उतनी गाड़ियां भेज दीं, जितनी आमतौर पर एक हफ्ते में आती हैं। खासतौर पर शेवरले की Equinox, Trailblazer और Trax जैसी सस्ती गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जा रही हैं। क्योंकि ग्राहक कीमतों में संभावित बढ़ोतरी से पहले ही कार खरीद लेना चाहते हैं। अमेरिका में डीलरों के पास अभी औसतन 60 से 90 दिनों का स्टॉक है, जो शुरुआती टैरिफ प्रभाव से बचाव के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करेगा। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि जब यह स्टॉक खत्म हो जाएगा, तब कंपनियों और ग्राहकों को टैरिफ का सीधा असर झेलना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - Helmets: नितिन गडकरी ने हर दोपहिया वाहन के साथ दो ISI मार्क हेलमेट अनिवार्य करने का रखा प्रस्ताव, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
US Car Buyers Rush to Dealers Amid Fears of Tariff-Driven Price Hikes
Ram 2500 Pickup Truck - फोटो : Ram Trucks
उद्योग में अनिश्चितता और बढ़ती कीमतें
इन टैरिफ्स के प्रभाव को लेकर उद्योग जगत असमंजस में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओहायो स्थित एक कार डीलरशिप ग्रुप के सीईओ रेट रिकार्ट का कहना है कि इन टैरिफ्स के चलते नई और पुरानी दोनों तरह की कारों की कीमतों में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसका स्तर क्या होगा, यह कहना मुश्किल है। पहले से ही कार डीलर बढ़ती ब्याज दरों और ऊंची कीमतों से जूझ रहे हैं, जिससे नई कार की औसत मासिक किश्त 600 डॉलर से ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़ें - Royal Enfield Classic 650 Twin: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन हुई लॉन्च, मिले दमदार डुअल एग्जॉस्ट, जानें कीमत और फीचर्स
US Car Buyers Rush to Dealers Amid Fears of Tariff-Driven Price Hikes
Kia EV6 - फोटो : Kia
बिक्री में उछाल और आगे की संभावनाएं
पहली तिमाही के बिक्री आंकड़े जल्द ही जारी किए जाएंगे, और विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ की आशंका के चलते मार्च में हुई ताबड़तोड़ खरीदारी ने इन आंकड़ों को बढ़ावा दिया है। हालांकि, अगर टैरिफ जारी रहते हैं, तो आने वाले महीनों में बिक्री में गिरावट आ सकती है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मुद्दे को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और इसके बजाय अमेरिकी निर्मित कारों की लोन ब्याज दरों को टैक्स डिडक्शन के तहत लाने का सुझाव दिया। इस बीच, ह्यूंदै पहले ही अमेरिकी उत्पादन में 21 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें - ABS Bikes: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती ABS फीचर से लैस मोटरसाइकिलें, कीमत करीब एक लाख रुपये
विज्ञापन
US Car Buyers Rush to Dealers Amid Fears of Tariff-Driven Price Hikes
Ram 2500 Pickup Truck - फोटो : Ram Trucks
डीलरशिप की रणनीतियां और नए चैलेंज
डीलर फिलहाल अपनी इन्वेंट्री और कीमतों को मैनेज करने की रणनीति बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्जीनिया के डीलर केविन फैरिश के अनुसार, Stellantis (स्टेलेंटिस) ने पहले ही मेक्सिको में बने Ram पिकअप ट्रकों के उत्पादन को बढ़ा दिया था, जिससे डीलरों के पास फिलहाल अच्छी मात्रा में स्टॉक मौजूद है। वहीं, ह्यूंदै के आंतरिक मेमो में डीलरों को इस कीमत बढ़ोतरी को एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सेलिंग अवसर के रूप में देखने की सलाह दी गई है। हालांकि यह भी माना गया कि इस स्थिति के आगे क्या प्रभाव होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें - तूझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला न पाए!: भारत की मशहूर टू-स्ट्रोक बाइक्स, जानें क्या थी इनकी खूबियां
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed