{"_id":"68dcc7110ec7bbae30053676","slug":"vahan-auto-sales-data-september-2025-overall-retail-automobile-sales-dip-13-per-cent-2025-10-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: सितंबर में खुदरा वाहन बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट, त्योहारों की भीड़ ने जगाई उम्मीदें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: सितंबर में खुदरा वाहन बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट, त्योहारों की भीड़ ने जगाई उम्मीदें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 01 Oct 2025 11:45 AM IST
सार
वाहन डेटा के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक पंजीकरण 1.51 मिलियन यूनिट्स था, जो एक साल पहले 1.74 मिलियन यूनिट्स से 13.28 प्रतिशत कम था।
विज्ञापन
लखनऊ के एक कार शोरूम में खड़ीं गाड़ियां
- फोटो : अमर उजाला
सितंबर में देश की कुल खुदरा ऑटोमोबाइल बिक्री में दोहरे अंक यानी करीब 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, महीने के आखिर में त्योहारों से पहले मांग बढ़ने लगी, जिससे ऑटो कंपनियों को राहत मिली और अक्तूबर को लेकर नई उम्मीदें जगीं।
Trending Videos
शोरूम में खड़ी कार
- फोटो : संवाद
वाहन डेटा और रजिस्ट्रेशन का हाल
Vahan पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 2 बजे तक कुल 15.1 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो पिछले साल इसी समय की 17.4 लाख यूनिट्स की तुलना में 13.28 प्रतिशत कम है। वाहन उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि ये आंकड़े सिर्फ रजिस्ट्रेशन के हैं, जबकि असल डिलीवरी का असर अक्सर कुछ दिन बाद दिखता है। यानी सितंबर की कुछ बिक्री अक्तूबर के आंकड़ों में जुड़ सकती है।
यह भी पढ़ें - Swayamgati: दुनिया का पहला बिना ड्राइवर वाला तीन-पहिया वाहन भारत में लॉन्च, टेस्ला जैसे हैं फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स
Vahan पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 2 बजे तक कुल 15.1 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो पिछले साल इसी समय की 17.4 लाख यूनिट्स की तुलना में 13.28 प्रतिशत कम है। वाहन उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि ये आंकड़े सिर्फ रजिस्ट्रेशन के हैं, जबकि असल डिलीवरी का असर अक्सर कुछ दिन बाद दिखता है। यानी सितंबर की कुछ बिक्री अक्तूबर के आंकड़ों में जुड़ सकती है।
यह भी पढ़ें - Swayamgati: दुनिया का पहला बिना ड्राइवर वाला तीन-पहिया वाहन भारत में लॉन्च, टेस्ला जैसे हैं फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
कार शोरूम
- फोटो : AI
धीमी शुरुआत, खरीदारों ने टाली खरीदारी
सितंबर के पहले तीन हफ्ते सुस्त रहे। ग्राहक त्योहारों के ऑफर्स और जीएसटी दरों में बदलाव की तस्वीर साफ होने का इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा पितृपक्ष के समय बड़े खर्च को टालने की परंपरा ने भी खरीदारी पर असर डाला।
सितंबर के पहले तीन हफ्ते सुस्त रहे। ग्राहक त्योहारों के ऑफर्स और जीएसटी दरों में बदलाव की तस्वीर साफ होने का इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा पितृपक्ष के समय बड़े खर्च को टालने की परंपरा ने भी खरीदारी पर असर डाला।
सीबीगंज स्थित कार शोरुम पर खरीदारों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
22 सितंबर के बाद बढ़ी रौनक
22 सितंबर से नवरात्रि शुरू होते ही बाजार में हलचल शुरू हुई। जीएसटी रेट में कमी का फायदा भी दिखने लगा। शोरूम में ग्राहकों की भीड़, बुकिंग और पूछताछ बढ़ गईं। खासकर यात्री कार और दोपहिया वाहन सेगमेंट में।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 के बाद सस्ती हुईं स्पोर्ट्स बाइक, पांच ऐसी मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत सबसे ज्यादा घटी
22 सितंबर से नवरात्रि शुरू होते ही बाजार में हलचल शुरू हुई। जीएसटी रेट में कमी का फायदा भी दिखने लगा। शोरूम में ग्राहकों की भीड़, बुकिंग और पूछताछ बढ़ गईं। खासकर यात्री कार और दोपहिया वाहन सेगमेंट में।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 के बाद सस्ती हुईं स्पोर्ट्स बाइक, पांच ऐसी मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत सबसे ज्यादा घटी
विज्ञापन
जीएसटी से राहत के बाद शोरूम में कार खरीदते लोग
- फोटो : अमर उजाला
मारुति की सेल्स का बूस्ट
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 22 से 25 सितंबर के बीच सिर्फ चार दिनों में 75,000 से ज्यादा गाड़ियां बेच डालीं। तुलना के लिए, अगस्त महीने में मारुति ने पूरे महीने में करीब 1.35 लाख यूनिट्स बेची थीं। यह आंकड़ा बताता है कि महीने के आखिर में मांग कितनी तेजी से बढ़ी।
यह भी पढ़ें - Car Offers: त्योहारों में कार खरीदने का सही मौका, होगी लाखों की बचत, देखें कौन-सी हैचबैक, एसयूवी और सेडान पर कितना फायदा
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 22 से 25 सितंबर के बीच सिर्फ चार दिनों में 75,000 से ज्यादा गाड़ियां बेच डालीं। तुलना के लिए, अगस्त महीने में मारुति ने पूरे महीने में करीब 1.35 लाख यूनिट्स बेची थीं। यह आंकड़ा बताता है कि महीने के आखिर में मांग कितनी तेजी से बढ़ी।
यह भी पढ़ें - Car Offers: त्योहारों में कार खरीदने का सही मौका, होगी लाखों की बचत, देखें कौन-सी हैचबैक, एसयूवी और सेडान पर कितना फायदा