सब्सक्राइब करें

VinFast India: विनफास्ट VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू, अगस्त में होगी लॉन्चिंग, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 15 Jul 2025 04:52 PM IST
सार

VinFast India (विनफास्ट इंडिया) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेशकश VF7 और VF6 के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। जो ग्राहक इन गाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं, वे 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं। 

विज्ञापन
VinFast India starts bookings for VF7 and VF6 electric SUV Know Details
VinFast VF7 and VF6 Electric SUV - फोटो : VinFast
VinFast India (विनफास्ट इंडिया) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेशकश VF7 और VF6 के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। जो ग्राहक इन गाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट vinfastauto.in पर जाकर 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यह रकम पूरी तरह से रिफंडेबल है। कंपनी ने घोषणा की है कि दोनों गाड़ियों की लॉन्चिंग अगस्त महीने में की जाएगी।
loader


यह भी पढ़ें - Kia Carens Clavis EV: किआ कैरेंस क्लैविस ईवी हुई भारत में लॉन्च, 490 किमी की रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
Trending Videos
VinFast India starts bookings for VF7 and VF6 electric SUV Know Details
VinFast VF7 Electric SUV - फोटो : VinFast
भारत में तैयार होंगे दोनों मॉडल
VF7 और VF6 दोनों एसयूवी की असेंबली का काम विनफास्ट की भारत में बन रही नई फैक्ट्री में किया जाएगा, जो तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित है।

मुकाबला
VF6 कंपनी की ज्यादा मास-मार्केट और किफायती एसयूवी होगी, जो भारतीय बाजार में Hyundai Creta EV (ह्यूंदै क्रेटा ईवी), Tata Curvv EV (टाटा कर्व ईवी), Mahindra BE 6 (महिंद्रा बीई6) जैसे मॉडल्स को टक्कर देगी।

वहीं, VF7 को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा। जिसका भारत में मुकाबला Mahindra XEV 9e (महिंद्रा एक्सईवी 9ई) और BYD Atto 3 (बीवाईडी अट्टो 3) से होगा। 

यह भी पढ़ें - Car Safety: अगर परिवार की सुरक्षा है आपकी प्राथमिकता, तो इन 5 कारों से बनाएं दूरी,  GNCAP ने दी बेहद कम रेटिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
VinFast India starts bookings for VF7 and VF6 electric SUV Know Details
Vinfast Electric Car - फोटो : Vinfast
विनफास्ट VF6 और VF7 - परफॉर्मेंस और रेंज
VF6 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है - इको वर्जन और प्लस वर्जन। इको वर्जन, जो 178 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क के साथ आता है और 399 किमी की WLTP-प्रमाणित रेंज देता है। वहीं, प्लस वर्जन में 204 bhp पावर और 310 Nm टॉर्क मिलेगा। जिसकी रेंज थोड़ी कम होकर 381 किमी रहेगी। इसमें 59.6 kWh बैटरी दी गई है।

VF7 बड़ी SUV है और इसमें 75.3 kWh बैटरी लगी है। इसका इको वर्जन 204 bhp पावर और 310 Nm टॉर्क के साथ 450 km रेंज देगा। वहीं, प्लस वर्जन में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम होगा, जो 354 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क देगा, लेकिन इसकी रेंज थोड़ी कम 431 km रहेगी।

यह भी पढ़ें - JLR Recall: अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर ने वापस मंगाई 21,000 गाड़ियां, जानें क्या है वजह
VinFast India starts bookings for VF7 and VF6 electric SUV Know Details
VinFast VF7 Electric SUV - फोटो : VinFast
पूरे देश में फैलेगा डीलर नेटवर्क - 27 शहरों में 32 शोरूम
विनफास्ट ने भारत में अपने डीलर नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 13 डीलर पार्टनर्स के साथ समझौता किया है। इसके तहत 27 शहरों में 32 डीलरशिप खोली जाएंगी।
पहले चरण में ये डीलरशिप बड़े महानगरों और उभरते ईवी केंद्र जैसे दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बंगलूरू, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, त्रिवेंद्रम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झांसी, ग्वालियर, वापी, वडोदरा और गोवा में शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Ban: वियतनाम में हनोई के सेंट्रल एरिया में बंद होंगे पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स, जानें वजह
विज्ञापन
VinFast India starts bookings for VF7 and VF6 electric SUV Know Details
VinFast VF7 Electric SUV - फोटो : VinFast
चार्जिंग नेटवर्क और सर्विस - देशभर में मजबूत तैयारी
कंपनी ने अपने चार्जिंग और आफ्टर-सेल्स नेटवर्क को मजबूत करने के लिए RoadGrid (रोडग्रिड), myTVS (माय टीवीएस) और Global Assure (ग्लोबल एश्योर) जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इन साझेदारियों के जरिए विनफास्ट अपने ग्राहकों को रियल-टाइम चार्जिंग स्टेशन एक्सेस, AI-बेस्ड डायग्नॉस्टिक्स, और एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं देने की तैयारी में है।

सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए विनफास्ट ने भारतीय क्लीन-टेक कंपनी BatX Energies (बैटएक्स एनर्जीज) के साथ भी करार किया है। जो बैटरियों की रिसाइकलिंग, रेयर मेटल रिकवरी और एंड-ऑफ-लाइफ बैटरियों के दोबारा इस्तेमाल में माहिर है।

यह भी पढ़ें - Car Care Tips: आसान टिप्स और ट्रिक्स से कार की लाइफ बढ़ाएं, अच्छी देखभाल से मिलेगी लंबी उम्र, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed