{"_id":"636cf9a55252053ad4053f02","slug":"volvo-reveals-its-latest-volvo-ex90-electric-suv-know-range-features-specs-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volvo EX90 Electric SUV: वोल्वो ने पेश की नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, फुल चार्ज में चलेगी 600 किमी, जानें फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volvo EX90 Electric SUV: वोल्वो ने पेश की नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, फुल चार्ज में चलेगी 600 किमी, जानें फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 10 Nov 2022 06:46 PM IST
विज्ञापन
Volvo EX90 Electric SUV
- फोटो : Volvo
Volvo (वोल्वो) ने अपनी लेटेस्ट ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी नई EX90 को पेश किया है जो कि इसका फ्लैगशिप व्हीकल भी है। Volvo EX90 साल 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने के ब्रांड के लक्ष्य को प्रेरित करेगा क्योंकि वे हर साल एक फुल इलेक्ट्रिक कार पेश करने का वादा करते हैं। XC40 Recharge और C40 Recharge के बाद EX90 वॉल्वो का तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है। लेकिन यह एक डेडिकेटेड EV SPA2 आर्किटेक्चर पर आधारित पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है।
Trending Videos
Volvo EX90 Electric SUV
- फोटो : Volvo
लुक और डिजाइन
Volvo EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी को रेजर-शार्प किनारों के साथ बहुत मॉडर्न और स्लीक लुक मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह पहले की किसी भी वोल्वो कार की तुलना में ज्यादा सुरक्षा देती है। इस आकर्षक इलेक्ट्रिक एसयूवी में कार के हाई-परफॉर्मेंस कोर कंप्यूटर से जुड़े कैमरे, रडार और लिडार जैसे सेंसर द्वारा सक्षम सुरक्षा की एक अदृश्य ढाल है। इसके अलावा, इसे एनवीडिया ड्राइव वॉल्वो कार्स का इन-हाउस सॉफ्टवेयर चलाता है जो दुनिया का रियल-टाइम 360-डिग्री व्यू पेश करने का दावा करता है। वोल्वो EX90 पर 0.29Cd के ड्रैग गुणांक का दावा करती है।
Volvo EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी को रेजर-शार्प किनारों के साथ बहुत मॉडर्न और स्लीक लुक मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह पहले की किसी भी वोल्वो कार की तुलना में ज्यादा सुरक्षा देती है। इस आकर्षक इलेक्ट्रिक एसयूवी में कार के हाई-परफॉर्मेंस कोर कंप्यूटर से जुड़े कैमरे, रडार और लिडार जैसे सेंसर द्वारा सक्षम सुरक्षा की एक अदृश्य ढाल है। इसके अलावा, इसे एनवीडिया ड्राइव वॉल्वो कार्स का इन-हाउस सॉफ्टवेयर चलाता है जो दुनिया का रियल-टाइम 360-डिग्री व्यू पेश करने का दावा करता है। वोल्वो EX90 पर 0.29Cd के ड्रैग गुणांक का दावा करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Volvo EX90 Electric SUV
- फोटो : Volvo
केबिन और फीचर्स
केबिन में 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन है जिसमें वॉल्वो का गूगल-आधारित इंफोटेनमेंट है। एसयूवी को ओवर-द-एयर अपडेट हासिल करने के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 5G कनेक्शन भी मिलता है। इस समय इसका एकमात्र टॉप-स्पेक अल्ट्रा ट्रिम वैरिएंट उपलब्ध है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 25-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम जैसे उपकरण मिलते हैं, जिसमें डॉल्बी एटमॉस और स्पीकर्स को हेडरेस्ट में इंटीग्रेट किया जाता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्टैंडर्ड तौर पर एक फोन की टेक्नोलॉजी मिलती है। आपको इस कार में एंट्री के लिए चाबी की जरूरत नहीं, क्योंकि आपका स्मार्टफोन ही कार की चाबी का काम करेगा।
केबिन में 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन है जिसमें वॉल्वो का गूगल-आधारित इंफोटेनमेंट है। एसयूवी को ओवर-द-एयर अपडेट हासिल करने के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 5G कनेक्शन भी मिलता है। इस समय इसका एकमात्र टॉप-स्पेक अल्ट्रा ट्रिम वैरिएंट उपलब्ध है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 25-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम जैसे उपकरण मिलते हैं, जिसमें डॉल्बी एटमॉस और स्पीकर्स को हेडरेस्ट में इंटीग्रेट किया जाता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्टैंडर्ड तौर पर एक फोन की टेक्नोलॉजी मिलती है। आपको इस कार में एंट्री के लिए चाबी की जरूरत नहीं, क्योंकि आपका स्मार्टफोन ही कार की चाबी का काम करेगा।
Volvo EX90 Electric SUV
- फोटो : Volvo
बैटरी पावर, स्पीड
Volvo EX90 एक ट्विन-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ दो लेवल के आउटपुट के साथ उपलब्ध होगा। ट्विन मोटर मॉडल 408 bhp का पावर और 770 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि परफॉर्मेंस मॉडल 517 bhp का पावर और 910 Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों मॉडलों के लिए टॉप स्पीड 180kph पर कंट्रोल की जाएगी।
Volvo EX90 एक ट्विन-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ दो लेवल के आउटपुट के साथ उपलब्ध होगा। ट्विन मोटर मॉडल 408 bhp का पावर और 770 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि परफॉर्मेंस मॉडल 517 bhp का पावर और 910 Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों मॉडलों के लिए टॉप स्पीड 180kph पर कंट्रोल की जाएगी।
विज्ञापन
Volvo EX90 Electric SUV
- फोटो : Volvo
ड्राइविंग रेंज
वॉल्वो की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी 111kWh की बैटरी से पावर लेगी जो फुल चार्ज (WLTP साइकिल) पर 600 किलोमीटर चलने का दावा करती है। EX90 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और यह 30 मिनट से कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
वॉल्वो की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी 111kWh की बैटरी से पावर लेगी जो फुल चार्ज (WLTP साइकिल) पर 600 किलोमीटर चलने का दावा करती है। EX90 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और यह 30 मिनट से कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।