{"_id":"5eaefd0a8ebc3e90a074ef7b","slug":"what-is-special-in-honda-grom-125-mini-bike-know-the-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नई Honda Grom 125 है बेहद खास, जानिए इस मिनी बाइक के फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
नई Honda Grom 125 है बेहद खास, जानिए इस मिनी बाइक के फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sun, 03 May 2020 10:49 PM IST
नई Honda Grom 125 के फीचर्स से अब पर्दा उठ गया है। यह बाइक अपने सेगमेंट के हिसाब से शानदार फीचर्स से लैस है। बता दें कि कुछ देशों में इस मिनी बाइक को Honda MSX 125 के नाम से बेचा जा रहा है। बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें रेड-ब्लू, व्हाइट-रेड और येलो-ब्लैक शामिल हैं। बाइक की अच्छी परफॉर्मेंस और छोटा साइज लागों को काफी लुभा रहा है। इसके चलते Honda Grom 125 इंटरनेशनल मार्केट में काफी लोकप्रिय बाइक है।
Trending Videos
2 of 5
Honda Grom 125
- फोटो : Social Media
इसके पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल Honda Grom 125 में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर शामिल हैं। बाइक का व्हीलबेस 1100 एमएम, जबकि सीट की ऊंचाई 762 एमएम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Honda Grom 125
- फोटो : Social Media
बाइक को इंटरनेशनल बाजार में बेचा जा रहा है। फिलहाल इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। बता दें कि कंपनी ने बाइक की तरह दिखने वाले अपने स्कूटर नावी को बंद कर दिया है। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी भविष्य में इस बाइक को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।
4 of 5
Honda Grom 125
- फोटो : Social Media
भले ही कंपनी ने इस बाइक को अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया हो, लेकिन कुछ साल पहले इसे टेस्टिंग के दौरान यहां देखा गया था। Honda Grom 125 का इंजन 9.7 एचपी की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
विज्ञापन
5 of 5
Honda Grom 125
- फोटो : Social Media
वहीं भारतीय बाजार में बिकने वाली होंडा की कम्यूटर बाइक SP125 में भी करीब इतना ही पावर और टॉर्क मिलता है। Honda Grom 125 का 124.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda Grom 125 साइज के हिसाब से इसका पावर काफी अच्छा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।