सब्सक्राइब करें

Bihar Civil Court Workers Strike: बिहार के सभी न्यायालयों में कामकाज ठप, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, जाने क्यों

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 16 Jan 2025 05:51 PM IST
सार

बिहार के न्यायालयों में गुरुवार को कामकाज ठप हो गया। बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुलाए गए अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की 16 जनवरी से शुरुआत हुई। अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर संघ द्वारा यह हड़ताल की गई है।

विज्ञापन
Bihar Civil Court Workers Strike Work stopped in all courts of Bihar indefinite strike continues know why
1 of 8
अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी - फोटो : अमर उजाला
loader
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुलाए गए अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की 16 जनवरी से शुरुआत हुई। अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर संघ द्वारा यह हड़ताल की गई है।
Trending Videos
Bihar Civil Court Workers Strike Work stopped in all courts of Bihar indefinite strike continues know why
2 of 8
अनिश्चितकालीन हड़ताल - फोटो : अमर उजाला
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाहन पर कर्मचारियों द्वारा 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल कर दिया गया है। कर्मचारी संघ की ओर से इसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से की गई है। बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी ने बताया कि चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में सूबे के सभी 38 जिलों के सिविल कोर्ट और अनुमंडल कोर्ट के सभी कर्मचारी न्यायिक कार्य से अलग रहकर अपना कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

राजेश्वर तिवारी ने कहा कि पहला तो वेतन विसंगति को जल्द से जल्द लागू करें। दूसरी मांग है कि सभी तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति किया जाए। तीसरी मांग है कि अनुकंपा पर बहाली शत-प्रतिशत हो। साथ ही साथ चौथी मांग है कि विशेष न्यायिक कैडर लागू करें। अगर हमारी चारों मांगे पूरी नहीं होती है तो ये हड़ताल लगातार जारी रहेगा। साथ ही साथ केस और आवेदन फाइल करने के लिए जो काउंटर बनाए गए हैं, वो आज से बंद रहेगा। ऐसे में वो अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar Civil Court Workers Strike Work stopped in all courts of Bihar indefinite strike continues know why
3 of 8
अनिश्चितकालीन हड़ताल - फोटो : अमर उजाला
पूर्णिया में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
हड़ताल को लेकर बिहार सिविल कोर्ट कर्मचारी संघ के पूर्णिया इकाई के सदस्य कोर्ट परिसर पर गोलबंद होकर प्रदर्शन पर डटे हैं। कोर्ट परिसर में संघ के पदाधिकारियों और कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कर्मचारी संघ के पूर्णिया शाखा के अध्यक्ष महेश पासवान, कार्यकारी सचिव अभिषेक भारती और सदस्य सोनू कुमार ने बताया कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर 16 जनवरी से कलमबंद हड़ताल का आह्वान किया था। इन मांगों में तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने, तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति किए जाने, अनुकंपा पर शत-प्रतिशत बहाली और विशेष न्यायिक कैडर (स्टेट कैडर) लागू किए जाने की मांग शामिल है। 
 
Bihar Civil Court Workers Strike Work stopped in all courts of Bihar indefinite strike continues know why
4 of 8
अनिश्चितकालीन हड़ताल - फोटो : अमर उजाला
मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के कर्मी बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
इसको लेकर जिला स्तर पर बैठक कर सर्वसम्मति से कार्य को ठप करने निर्णय लिया था। आज सभी धरने पर बैठ गए हैं। बता दें व्यवहार न्यायालय के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने विधि-विभाग के निर्गत पत्र की प्रति जलाई थी। पूर्व में वहीं अब 300 से अधिक कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर संघ के मुजफ्फरपुर जिला इकाई के सचिव उमेश प्रसाद ने बताया कि विधि-विभाग ने सकारण आदेश जारी करते हुए अब तक 35 वर्षों से लंबित वेतनमान विसंगतियों के दावे को खारिज कर दिया गया था है और उसके साथ ही इस संबंध में हाईकोर्ट से पारित आदेश को भी दरकिनार कर दिया गया था, जिसको लेकर हमने हड़ताल करने का निर्णय लिया है और आज हम सब लोग कोई भी नहीं करेंगे काम और आज हम सब कर्मचारियों ने एकजुटता को दिखाते हुए पूरे बिहार में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
विज्ञापन
Bihar Civil Court Workers Strike Work stopped in all courts of Bihar indefinite strike continues know why
5 of 8
कामकाज बाधित - फोटो : अमर उजाला
वैशाली में कोर्ट का कामकाज बाधित
वैशाली जिले के हाजीपुर कोर्ट के सिविल कोर्ट के कर्मचारी धरने पर बैठे गए हैं। यह धरना अनिश्चितकालीन है। अपनी मांगी को लेकर के सिविल कोर्ट के कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। यह कोर्ट कैंपस में ही धरने पर बैठ गए हैं, जिससे कोर्ट का तमाम कामकाज प्रभावित हो गया है।

कर्मचारियों ने बताया कि सब कर्मचारियों ने एकजुटता को दिखाते हुए पूरे बिहार में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। हमारी मांग थी कि जो तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को पदोन्नति मिले इसके साथ जो मिलने वाली वेतन है। उसकी विसंगति जल्द से जल्द दूर करें और अब शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली की जाए विशेष न्यायिक और कैडर को सरकार लागू करे। इन तमाम मुद्दों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed