सब्सक्राइब करें

पुलिस संग एक्टर्स: बिहार के एक्टर भी चाहते हैं कि अश्लील गाने बंद हों, बोले- फूहड़ गानों से दूषित हो रहा समाज

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 22 Mar 2025 04:46 PM IST
सार

Obscene Song Controversy: अश्लील गानों के खिलाफ बिहार पुलिस के अभियान के साथ एक्टर आ गए हैं। इनमें सिंगर और इंफ्लुएंसर्स भी शामिल हैं। कलाकारों ने एक सुर में कहा, फूहड़ गानों से समाज दूषित हो रहा है। इन पर लगाम लगाना जरूरी है।

विज्ञापन
Bihar News Actors came with police against obscene songs said society is getting polluted by vulgar songs
1 of 6
एक्टर्स - फोटो : अमर उजाला
loader

भोजपुरी गानों में अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस की ओर से शुरू की गई पहल को धीरे-धीरे सबका साथ मिलने लगा है। बिहार दिवस के अवसर पर भोजपुरी और हिंदी सिनेमा व टीवी के कई कलाकारों सहित राज्य के कई इंफ्लुएंसर ने भी अश्लीलता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। सबका एक सुर में यही मानना है कि भाषा कोई भी हो, अश्लील या द्विअर्थी गाने किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाने चाहिए।

सार्वजनिक जगहों पर दोहरे मीनिंग वाले भोजपुरी, मगही, मैथिली या फिर हिंदी गानों के प्रसारण पर पूरी तरह से रोकथाम हेतु बिहार पुलिस की पहल को सबने सराहा है। गौरतलब है कि भोजपुरी में बढ़ती अश्लीलता को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने हाईकोर्ट में पीआइएल दाखिल किया है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा भी एक निर्देश जारी किया गया है कि कहीं भी अगर अश्लील गाने बजाए जाते हैं, तो संबंधित लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

Trending Videos
Bihar News Actors came with police against obscene songs said society is getting polluted by vulgar songs
2 of 6
एक्टर्स - फोटो : अमर उजाला

भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी चाहते हैं बंद होने चाहिए ऐसे गाने
बिहार स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मशहूर सिंगर प्रिया मलिक ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जननी मां सीता की धरती पर स्त्रियों की मान-मर्यादा और सम्मान को आघात पहुंचाते हैं अश्लील गीत संगीत। यूट्यूब पर फूहड़ कंटेंट, समाज में गंदगी फैलाने वाले अश्लील नृत्य और फूहड़ वार्तालाप से मंच सजाने वाले मूर्ख आयोजक पर कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: हत्या वाली जगह से एक पैर का चिह्न कैसे पहुंचा मृतक के घर? होशियार करती जुर्म की कहानी पढ़ें

विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar News Actors came with police against obscene songs said society is getting polluted by vulgar songs
3 of 6
एक्टर्स - फोटो : अमर उजाला

हाथी लेबे घोड़ा लेबे, पटना वाली मुनिया, आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया, मेहंदी रच गई, कबो प्यार तकरार, चलनी के चलल दूल्हा सहित सैकड़ों हिट सॉन्ग गानेवाली सिंगर प्रिया मलिक कहती हैं कि कला समाज का शृंगार करती है। बिहार स्थापना दिवस पर मैं अभिनंदन करना चाहती हूं, बिहार पुलिस का जिन्होंने हमारी इस आवाज़ को हौसला देते हुए जबरदस्त पहल की है। जय बिहार।

इस अभियान में कई एक्टर भी शामिल हुए हैं। अभिनेता विनय आनंद अपनी साफ-सुथरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, दिल ने फिर याद किया, सौतेला, जहां जाएगा हमें पाएगा, मंगल फेरा, खूनी दंगल जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अभिनेता विनय आनंद ने बिहार पुलिस की इस पहल पर कहा, आप सबको पता है कि हमारे समाज में द्विअर्थी गाने बहुत सुने जाते हैं, पब्लिक प्लेसेज में ये जोर-जोर से बजाए भी जाते हैं, ये कुछ लोगों को भले अच्छे लगते हैं, पर बहुत लोगों को अच्छे नहीं लगते हैं और ये अच्छी बात है भी नहीं। बिहार पुलिस इसके खिलाफ अभियान चला रही है कि जो व्यक्ति ऐसे गाने बजाएगा या सुनेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिनेता विनय आनंद कहते हैं यह बहुत अच्छी मुहिम है, आप लोग भी इस मुहिम से जुड़कर अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए शपथ समारोह आयोजित, IPRD के अधिकारी रहे मौजूद

Bihar News Actors came with police against obscene songs said society is getting polluted by vulgar songs
4 of 6
एक्टर्स - फोटो : अमर उजाला

टीवी जगत की कई हस्तियों ने अश्लीलता के खिलाफ उठाई आवाज 
सासूजी बधाई हो, सास बहु की पंचायत, खिड़की, लल्लू की लैला सहित कई हिट फिल्मों के अलावा निमकी मुखिया, फुलवा, झांसी की रानी, मन में विश्वास आदि टीवी शो से फेमस हुईं अभिनेत्री रीना रानी ऐसे फूहड़ गानों से सख्त नाराज हैं। अपने वीडियो संदेश में रीना रानी कहती हैं, आजकल भोजपुरी में सबसे अधिक इस तरह के द्विअर्थी गाने बनते हैं। इस तरह के गानों को बजाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस का अभियान वाकई काबिले तारीफ है। मेरी आप सबसे अपील है कि बिहार पुलिस के इस मिशन में आप भी सहयोगी बनें। न ऐसे गाने बजाएं और न ही किसी को बजाने दें। 

विज्ञापन
Bihar News Actors came with police against obscene songs said society is getting polluted by vulgar songs
5 of 6
एक्टर्स - फोटो : अमर उजाला

वहीं, द माउंटेन मैन, उम्मीद, रोमांटिक टुकड़े, गुलमोहर, करियट्ठी सहित दर्जनों फिल्म व शोज से नाम कमाने वाली अभिनेत्री स्नेहा पल्लवी ने भी फूहड़ गानों से समाज में बढ़ रही अश्लीलता पर आवाज उठाई है। स्नेहा कहती हैं, वल्गर गानों के खिलाफ बिहार पुलिस का अभियान काबिलेतारीफ है। मेरी भी आप सबसे अपील है कि बिहार पुलिस के इस मिशन में साथ आएं। न ऐसे गाने बजाएं और न ही किसी को बजाने दें।

यह भी पढ़ें: बिहार में दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या, सीने में मारी गोली, जमीन विवाद बताया जा रहा कारण

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed