{"_id":"5c08c333bdec2241bd3dca73","slug":"27-fit-long-python-attacks-on-fishermen-video-goes-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"27 फुट लंबे अजगर ने किया शख्स पर हमला, जो हुआ उसका वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल","category":{"title":"Amazing Animals","title_hn":"जीव-जंतु","slug":"amazing-animals"}}
27 फुट लंबे अजगर ने किया शख्स पर हमला, जो हुआ उसका वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 06 Dec 2018 12:05 PM IST
विज्ञापन
Huge Python
- फोटो : Youtube
सांप-अजगर छोटे हों तो भी देखकर डर ही लगता है और अगर इनका साइज आपकी-हमारी कल्पना से भी ज्यादा हो तो डर का आकार भी बढ़ जाता है। इंडोनेशिया में ऐसा ही कुछ हुआ। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में आ चुका है। इसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा।
Trending Videos
Huge Python
- फोटो : BBC
इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा में जंगल में कुछ मछुआरे ईल मछलियों के शिकार के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें जमीन पर कुछ रेंगता हुआ दिखाई दिया। पहले उन्हें लगा कि यह जंगल का कोई जानवर होगा। लेकिन करीब से देखा तो देखने वाले की चीख निकल आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huge Python
- फोटो : Mirror.uk
जमीन पर रेंगने वाली यह चीज एक विशालकाय अजगर थी। जोकि इंसानों की आहट पाकर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इंसान को काफी करीब पाकर उसने हमला कर दिया और एक मछुआरे के पैर को जकड़ लिया। ताकतवर अजगर से मुकाबला करने में 6 इंसानों के पसीने छूट गए। लोग कोशिश कर रहे थे कि 100 किलो का स्तनधारी जीव किसी भी हालत में मछुआरे के पैर को न काट पाए।
Huge Python
- फोटो : Mirror.uk
चश्मदीद ने बताया कि हमने जब अजगर को देखा तो उसने मेरे दोस्त के पैर को पूरी तरीके से जकड़ रखा था। हम यहां मछलियों को पकड़ने के लिए आए थे लेकिन इतने विशालकाय सांप को पकड़ना किसी इनाम की तरह था। हमारा धर्म इसे खाने की इजाजत नहीं देता इसलिए हमने इसे मारने की बजाय वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने इस 27 फुट लंबे अजगर को पकड़ा और उसे कई मील दूर जंगलों में छोड़ आए। अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले सबसे लंबा अजगर पकड़ा गया था जिसकी लंबाई 30 फुट थी। इस पूरी घटना का वीडियो आप अगली स्लाइड में देख सकते हैं।
विज्ञापन
python