सब्सक्राइब करें

वायरल वीडियो: ये है बर्फ पर चढ़ते भालू और उसके बच्चे की असल कहानी, नहीं जानते होंगे सच्चाई

बीबीसी हिंदी Updated Tue, 13 Nov 2018 03:37 PM IST
विज्ञापन
Truth behind viral video of Fallen Bear Cub Climbs Back to Mama
bear and cub - फोटो : Youtube

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि भालू का एक बच्चा बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने की किस तरह भरसक कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक इंस्पिरेशन यानी प्रेरणा के साथ टैग कर वायरल किया जा रहा है।



वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेबी भालू किस तरह से अपनी माँ के साथ एक बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। पहली बार तो बेबी भालू अपनी माँ के साथ बर्फीली ढलान के किनारे पर खड़ा दिखाई देता है।



 
Trending Videos
Truth behind viral video of Fallen Bear Cub Climbs Back to Mama
bear and cub - फोटो : Youtube

जब उसकी माँ धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगती है तो वो भी उसके पीछे-पीछे चलता दिखाई देता है। पहाड़ पर जमी बर्फ के ऊपर बार-बार फिसलने के बाद भी भालू का बच्चा हार नहीं मानता और लगातार चढ़ने का प्रयास करता रहता है।

बेबी भालू के इस गिरने के क्रम में एक मौका ऐसा भी आता है, जब लगता है कि अब तो बेबी भालू का खेल खत्म हो गया। लेकिन वो किसी तरह चट्टान पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहता है और आख़िरकार चोटी पर खड़ी अपनी माँ के पास पहुँचने में कामयाब रहता है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो फुटेज को खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इसे प्रेरणादायक बता रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वीडियो को किसने अपने कैमरे में कैद किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Truth behind viral video of Fallen Bear Cub Climbs Back to Mama
bear and cub - फोटो : Youtube
इसे फिल्माने वाला कौन?
 

ये तो रही वायरल वीडियो की वो कहानी जो लोगों ने देखी। लेकिन जीव विज्ञानी और प्राकृतिक दुनिया से नाता रखने वाले अन्य शोधकर्ता इसे फिल्माए जाने को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो को रूसी फोटोग्राफर दिमित्रि केद्रोव ने ड्रोन के जरिए फिल्माया था।

Truth behind viral video of Fallen Bear Cub Climbs Back to Mama
ड्रोन (फाइल फोटो)

वीडियो को गौर से देखें तो पता चलता है कि कुछ मौकों पर भालू ड्रोन को लेकर कतई सहज नहीं है और कई मर्तबा वो आक्रामक भी नजर आता है। नेशनल ज्योग्राफिक ने उस लम्हे को बेहद अहम बताया जब बेबी भालू चोटी पर पहुँचने ही वाला होता है, लेकिन ड्रोन चोटी पर बेचैन खड़े भालू के इतने नजदीक पहुँच जाता है कि वो उस पर अपने पंजे से हमला करता हुआ दिखता है। इसके बाद बेबी भालू बर्फ की चट्टान पर कई मीटर नीचे फिसलता हुआ दिखता है।

विज्ञापन
Truth behind viral video of Fallen Bear Cub Climbs Back to Mama
bear and cub - फोटो : Youtube
जानकारों का राय
 

इदाहो यूनिवर्सिटी के प्रकृति विज्ञानी सोफी गिल्बर्ट कहते हैं, "भालू की नजर से देखें तो उसके लिए ये अज्ञात उड़ती हुई वस्तु यानी यूएफओ है। उसने कभी जीवन में अगर ऐसी चीज नहीं देखी होगी और उसके साथ बच्चा हो तो निश्चित तौर पर उसकी प्रतिक्रिया ऐसी ही होगी।" नेशनल ज्योग्राफिक का मानना है कि ड्रोन की मौजूदगी ने भालुओं के लिए ख़तरनाक स्थिति पैदा कर दी थी। उनका कहना है कि हो सकता है कि ड्रोन से बचने के प्रयास में भालू ने चोटी पर पहुँचने के लिए मुश्किल रास्ता चुना हो। आमतौर पर भालू जब अपने बच्चों के साथ होते हैं तो कठिन रास्ता चुनने से बचते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed