सब्सक्राइब करें

Ajab-Gajab: आज भी दुनिया के लिए रहस्य है ये इंसान, अचानक आसमान से हो गया था लापता

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 30 Sep 2025 06:05 PM IST
सार

Ajab-Gajab: सूट-बूट पहना एक शख्स हाथ में काले रंग का बैग लेकर अमेरिकी एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां उसने काउंटर पर जाकर सीएटल जाने वाली फ्लाइट का टिकट लिया।

विज्ञापन
DB Cooper Man Who Vanished Mysteriously Into the Sky Check Unsolved Mystery
आज भी दुनिया के लिए रहस्य है ये इंसान, अचानक आसमान से हो गया था लापता - फोटो : Adobe Stock

Ajab-Gajab: दुनिया में कई ऐसी कहानियां हैं, जो लोगों हैरान कर देती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई इंसान उड़ते हवाई जहाज से अचानक लापता हो गया हो? अगर आपने नहीं सुना है, तो हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने वाले हैं, जो बिल्कुल सच है। 53 साल पहले अमेरिका में ऐसी घटना घट चुकी है और वो रहस्यमयी इंसान आज तक गायब है। 



यह हैरान करने वाली बात साल 1971 की है। दरअसल, सूट-बूट पहना एक शख्स हाथ में काले रंग का बैग लेकर अमेरिकी एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां उसने काउंटर पर जाकर सीएटल जाने वाली फ्लाइट का टिकट लिया। वहां उसने अपना नाम डीबी कूपर बताया, जो असल में उसका नाम था ही नहीं। उसे आज भी डीबी कूपर के नाम से ही जाना जाता है। 

हालांकि, टिकट लेकर वो रहस्यमयी शख्स सीधे अपने फ्लाइट की ओर बढ़ा। उसके विमान का नाम बोइंग 727 था। उसे हवाई जहाज के सबसे पीछे वाली सीट मिली थी। वह सीधे जाकर अपनी सीट पर बैठ गया। बाकी यात्रियों की तरह उसने अपना बैग ऊपर ना रखकर अपने पास ही रखा। 
 

Trending Videos
DB Cooper Man Who Vanished Mysteriously Into the Sky Check Unsolved Mystery
आज भी दुनिया के लिए रहस्य है ये इंसान, अचानक आसमान से हो गया था लापता - फोटो : ANI

विमान जैसे ही एयरपोर्ट से उड़ा, डीबी कूपर ने अपना काम शुरू कर दिया। कूपर ने फ्लाइट अटेंडेंट को एक कागज का टुकड़ा दिया। कहा जाता है कि तब अटेंडेंट को लगा कि वह कोई बिजनेसमैन है और उसे अपना नंबर दे रहा है। हालांकि, अटेंडेंट ने उस कागज को ले लिया, लेकिन उसे पढ़ते ही वो सन्न रह गई। 

दरअसल, उस कागज के टुकड़े पर लिखा था, 'मेरे पास बम है'। कूपर ने फ्लाइट अटेंडेंट को अपना बैग खोलकर भी दिखाया, जिसमें सचमुच में एक बम था। इसके बाद कूपर ने उसे अपनी सारी शर्तें बताई और कहा कि विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाए और उसमें फिर से ईंधन भरा जाए। इसके साथ ही उसने दो लाख डॉलर (आज के हिसाब से करीब एक करोड़ 36 लाख रुपये) और चार पैराशूट की भी मांग की। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
DB Cooper Man Who Vanished Mysteriously Into the Sky Check Unsolved Mystery
आज भी दुनिया के लिए रहस्य है ये इंसान, अचानक आसमान से हो गया था लापता - फोटो : ANI

कूपर की बातें सुनने के बाद फ्लाइट अटेंडेंट सीधे पायलट के पास पहुंची और पूरी बात बताई। इसके बाद पायलट ने तुरंत विमान हाइजैक और कूपर की मांगों के बारे में सिएटल के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई। पुलिस से लेकर एफबीआई तक को इस बारे में बता दिया गया।

Viral Video: 12 साल के बच्चे से मां ने छीन लिया फोन तो लड़के ने घर में मचाया तोड़फोड़, लाखों का कर दिया नुकसान

DB Cooper Man Who Vanished Mysteriously Into the Sky Check Unsolved Mystery
आज भी दुनिया के लिए रहस्य है ये इंसान, अचानक आसमान से हो गया था लापता - फोटो : ANI

सरकार ने मान ली मांग

यात्रियों की जान को खतरा देखकर अमेरिकी सरकार ने कूपर की सभी मांगे मान लीं और उसे दो लाख डॉलर से भरा बैग दे दिया गया। हालांकि, उससे पहले एफबीआई ने उन नोटों के नंबर नोट कर लिए, ताकि हाईजैकर को आसानी से पकड़ा जा सके। कूपर की मांगें पूरी हो गईं तो उसने पायलट को विमान उड़ाने के लिए कहा और उस समय रात हो गई थी। कूपर ने पायलट को विमान मैक्सिको की तरफ ले जाने के लिए कहा। अमेरिका की सरकार ने भी उस विमान के पीछे अपने दो विमान भेजे थे, ताकि लैंडिंग के समय कूपर को पकड़ा जा सके। 

Viral Video: बेकाबू कार ने मचाया कहर, हवा में उछली लड़की, मौत जैसा खौफनाक मंजर कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

विज्ञापन
DB Cooper Man Who Vanished Mysteriously Into the Sky Check Unsolved Mystery
आज भी दुनिया के लिए रहस्य है ये इंसान, अचानक आसमान से हो गया था लापता - फोटो : ANI

विमान से कूदा गया

पायलटों को कूपर ने रूम में जाने के लिए कहा और वो आगे बढ़ गया। इसके बाद कूपर विमान से नीचे कूद गया और गायब हो गया। विमान में हवा का अतिरिक्त दवाब महसूस होने पर पायलट बाहर आए तो देखा विमान का गेट खुला हुआ था। इसके बाद कूपर कहां गया और उसने आगे क्या किया इस बात का आज तक पता नहीं चल पाया है। 

नई थ्योरी आई सामने और फिर...

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की प्रमुख खुफिया एजेंसी एफबीआई ने कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए थे, जिसमें एजेंसी द्वारा खोजे गए कई सुरागों और संदिग्धों की रूपरेखा दी गई है। इसमें एक संदिग्ध का वर्णन किया गया है, जो व्हीलचेयर का उपयोग करता था। हालाकि, एजेंटों ने तुरंत उसे खारिज कर दिया। फाइल में एक नोट के साथ स्पष्ट रूप से कहा गया कि व्हीलचेयर तक सीमित व्यक्ति इस तरह के अपहरण को अंजाम नहीं दे सकता था। 

इस दस्तावेजों में यह भी बताया गया कि विमान में कूपर की छोड़ी गई टाई की जांच की गई है। इसके फोरेंसिक विश्लेषण से पता चलता है कि उसने  एयरोस्पेस या इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों में काम किया होगा। इस दस्तावेज में दर्जनों संदिग्धों का जिक्र है। इसमें एक और महत्वपूर्ण नाम डोनाल्ड सिल्वेस्टर मर्फी है, जिसनें एक पत्रिका के संपादक से 30,000 डॉलर की उगाही के लिए कूपर की वेशभूषा धारण कर ली थी। हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और धोखाधड़ी का दोषी ठहराया गया। इन जांचों के बाद भी कूपर के रहस्य को सुलझाने में कोई सफलता नहीं मिल पाई। 



 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed