सब्सक्राइब करें

Earth Science: पृथ्वी के घूमने के पैटर्न में हो रहा है बदलाव, तो क्या 24 की जगह 25 घंटे का होने लगेगा एक दिन?

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 02 Dec 2023 01:11 PM IST
विज्ञापन
Is it possible to have 25 hours in a day What would happen to our world then
25 घंटे का होगा दिन? - फोटो : istock

एक दिन में 24 घंटे होते हैं, सूर्य-चंद्रमा का चक्र ही इसी तरह से निर्धारित है कि एक दिन की कुल अवधि 24 घंटे की होती है। पर क्या इसमें एक और घंटा बढ़ने वाला है? दिन की अवधि 24 घंटे की जगह 25 होने वाली है? ये सवाल भले ही आश्चर्यजनक लग रहा हो पर वैज्ञानिकों ने ऐसी संभावना जताई है जिसमें कहा गया है कि भविष्य में ऐसा हो सकता है।



खगोल वैज्ञानिकों की एक टीम ने दावा किया है कि पृथ्वी के रोटेशन का जो ट्रेंड देखा जा रहा है, उससे पता चलता है कि यह भविष्य में दिन के घंटे बढ़ा सकता है।

खगोल वैज्ञानिकों की एक टीम कई वर्षों से इस दिशा में अध्ययन कर रही है, जिसके प्रारंभिक विश्लेषणों के आधार पर कहा जा रहा है कि ऐसा संभव है कि दिन 24 की जगह 25 घंटे के हो सकते हैं। पर ऐसा क्यों और कब होगा? आइए इस बार में समझने की कोशिश करते हैं।

Trending Videos
Is it possible to have 25 hours in a day What would happen to our world then
पृथ्वी के रोटेशन में हो रहा है बदलाव - फोटो : iStock

दिन की अवधि पर हो सकता है असर

अर्थ साइंस ने अपने पहले के भी कई अध्ययनों में इस बात की पुष्टि की है कि पृथ्वी के घूमने के पैटर्न और गति में कुछ बदलाव हो रहा है। पर्यावरण परिवर्तन की वजह से भी इसपर असर देखा जा रहा है। जर्मनी की टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख के वैज्ञानिकों की टीम ने शोध में पाया कि अगर पृथ्वी की गति में वास्तव में बदलाव जारी रहता है तो इसका असर दिन की अवधि पर देखा जा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Is it possible to have 25 hours in a day What would happen to our world then
बदल रही है पृथ्वी की गति - फोटो : iStock

बदल रही है पृथ्वी के घूमने की गति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वविद्यालय में इस शोध से जुड़े वैज्ञानिक उलरिच श्रेइबर कहते हैं, कई भौगोलिक और पर्यावरणीय कारक हैं जिसके कारण पृथ्वी के रोटेशन में समय के साथ कुछ बदलाव आ रहा है। पृथ्वी की गति और चक्र के बारे में वैज्ञानिकों ने रिंग लेजर तकनीक का उपयोग करके पृथ्वी के घूमने के पैटर्न पर शोध किया।

वैज्ञानिकों ने पाया कि फिलहाल पृथ्वी के घूमने की जो निर्धारित गति है उसके आधार पर दिन का समय 24 घंटे होता है पर अगर इसमें बदलाव आता है तो इसके बढ़कर 25 घंटे होने के आसार हैं।

Is it possible to have 25 hours in a day What would happen to our world then
सौरमंडल के ग्रह - फोटो : Pixabay

चांद भी आ सकता है धरती के नजदीक

वैज्ञानिकों का कहना है कि ठोस और लिक्विड जैसी चीजें पृथ्वी के रोटेशन के गति पर असर डालती हैं। एबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह इतनी जल्दी तो नहीं होने वाला है पर जब भी ऐसा होता है, उस समय में चांद धरती के थोड़ा नजदीक भी हो जाएगा। 

विज्ञापन
Is it possible to have 25 hours in a day What would happen to our world then
टाइम में बदलाव - फोटो : iStock

कब होगा 25 घंटे का दिन

वैज्ञानिकों का कहना हमेशा से दिन की अवधि 24 घंटे ही नहीं थी, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डायनासोर के काल में एक दिन में 23 घंटे हुआ करते थे। वैज्ञानिकों का अनुमान है जिस तरह के संकेत हैं उससे पता चलता है कि करीब 20 करोड़ सालों के बाद ऐसा समय आ सकता है जिसमें दिन 25 घंटे को होने लगेंगे।

-----------------------
स्रोत और संदर्भ

Why are there 24 hours in a day?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed