सब्सक्राइब करें

बाल का रंग काला नहीं होने से छात्रा को स्कूल आने से किया मना, कोर्ट ने माना गैरकानूनी

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Sat, 20 Feb 2021 08:56 PM IST
विज्ञापन
japanese school girl forced to dye her hair wins compensation in court
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

उगते हुए सूरज का देश जापान अपने संस्कृति, खान-पान से लेकर दुनियाभर में सबसे अधिक अनुशासनप्रिय माना जाता है। यहां के लोग नियम-कायदों को लेकर एकदम पक्का होते हैं। लेकिन यही नियम-कायदे वहां के एक स्कूल को भारी पड़ गए। स्कूल प्रशासन ने भूरे बालों वाली लड़की को सख्त हिदायत देते हुए कहा था कि अगर उसने बाल काले नहीं कराए, तो स्कूल आने की कोई जरूरत नहीं है।

Trending Videos
japanese school girl forced to dye her hair wins compensation in court
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

दरअसल, यह मामला ओसाका के हैबीकिनो प्रांत का है। यहां कैफुकन प्रांतीय हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के भूरे बालों पर स्कूल प्रशासन को आपत्ति थी। लड़की के बाल प्राकृतिक रूप से भूरे थे, लेकिन स्कूल का मानना था कि उसने बालों को भूरा करवाया है, जो नियमों के सख्त खिलाफ है। स्कूल प्रशासन के द्वारा बार-बार हिदायत दिए जाने से तंग आकर छात्रा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
japanese school girl forced to dye her hair wins compensation in court
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

पीड़िता को स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि जब तक वह अपने बालों को काला नहीं करती उसे स्कूल आने की कोई जरूरत नहीं है। यह मामला साल 2015 का है और उस समय लड़की की उम्र 15 साल थी। स्कूल प्रशासन के प्रताड़ना से परेशान होकर साल 2017 में लड़की ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

japanese school girl forced to dye her hair wins compensation in court
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

हालांकि, अदालत का फैसला आने में चार साल लग गए और लड़की की उम्र 21 साल हो गई है। अदालत ने राहत देते हुए आदेश दिया कि लड़की को हर्जाने के तौर पर 3,30,000 येन (करीब 2.27 लाख रु.) का भुगतान किया जाए। कोर्ट ने कहा कि भले ही स्कूल के नियम सही है, लेकिन इससे एक स्टूडेंट को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी शिक्षा प्रभावित हुई।

विज्ञापन
japanese school girl forced to dye her hair wins compensation in court
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

जापान में स्कूली छात्रों को बाल रंगने से है मनाही
जापान के स्कूलों में नियम काफी सख्त हैं। नियमों के मुताबिक, छात्रों को बालों पर कलर कराना, उन पर ब्लीच का इस्तेमाल करना मना है। स्कूलों का तर्क है कि ऐसे नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि बच्चे केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed