सब्सक्राइब करें

अजब-गजब: पटरी पर देर तक खड़ा होने के बाद भी बंद नहीं होता ट्रेन का इंजन, जानिए क्या है वजह

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Sat, 13 Nov 2021 02:08 PM IST
विज्ञापन
Train engine does not stop even after standing on the track for a long time know what is the reason behind it
पटरी पर देर तक खड़ी होने के बाद भी बंद नहीं होता ट्रेन का इंजन (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay
loader
रेलवे स्टेशन पर अक्सर आपने देखा होगा कि किसी पटरी पर ट्रेन बहुत देर से खड़ी है, लेकिन उसका इंजन चलता रहता है। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि पटरी पर ट्रेन खड़ी हो और उसका इंजन बंद हो या आपके सामने स्टार्ट हुआ हो, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? तो चलिए आज जानते हैं कि किस वजह से ट्रेन का इंजन हमेशा चालू ही रहता है...

रुकी हुई ट्रेन की डीजल इंजन को चालू रखना लोको पायलेट यानी ट्रेन के ड्राइवर की मजबूरी होती है। जिस तरह कार या बाइक को थोड़ी देर खड़ी करने पर इंजन ऑफ कर दिया जाता है वैसा ट्रेन की इंजन के साथ नहीं किया जा सकता। ऐसा ट्रेन के डीजल इंजन की वजह से होता है, क्योंकि डीजल इंजन को इस तरह बनाया गया है कि उसे थोड़े समय के लिए बंद नहीं किया जा सकता है। आइए जानते हैं डीजल इंजन को थोड़ी देर के लिए क्यों नहीं बंद किया जाता है...
Trending Videos
Train engine does not stop even after standing on the track for a long time know what is the reason behind it
पटरी पर देर तक खड़ी होने के बाद भी बंद नहीं होता ट्रेन का इंजन (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : istock
सबसे पहली वजह ये है कि ट्रेन की डीजल इंजन की तकनीक काफी जटिल होती है, जिसकी वजह से इसे स्टेशन पर रोके जाने के बाद भी बंद नहीं किया जाता है। वहीं जब ट्रेन को रोका जाता है तब ट्रेन का इंजन अपना ब्रेक प्रेशर खो देता है और ट्रेन रुकने पर एक सीटी जैसी आवाज निकलती है। ये आवाज इस बात का संकेत है कि ब्रेक प्रेशर को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही इस प्रेशर को बनने में कुछ वक्त लगता है। अगर इंजन को पूरी तरह से हर स्टेशन पर बंद कर दिया जाए तो उसे उस ब्रेक प्रेशर को बनाने में अतिरिक्त वक्त लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Train engine does not stop even after standing on the track for a long time know what is the reason behind it
पटरी पर देर तक खड़ी होने के बाद भी बंद नहीं होता ट्रेन का इंजन (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : istock
वहीं अगर ट्रेन के इंजन को बंद कर दिया जाए और उसे फिर से स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होती है। इंजन को पूरी तरह से स्टार्ट होने और ट्रेन चलने में करीब 20 मिनट का समय लग जाता है। साथ ही हर एक डीजल इंजन में एक बैटरी लगी होती है और ये बैटरी तभी चार्ज होती है जब इंजन चालू रहता है। अगर इसे बंद कर दिया जाए तो लोकोमेटिव सिस्टम फेल हो सकता है।
Train engine does not stop even after standing on the track for a long time know what is the reason behind it
पटरी पर देर तक खड़ी होने के बाद भी बंद नहीं होता ट्रेन का इंजन (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : istock
जानकारों के मुताबिक डीजल इंजन को स्टार्ट होने में काफी इंधन की आवश्यकता होती है और जब ये इंजन स्टेशनों पर खाली खड़े रहते हैं तब भी इंधन का इस्तेमाल होता है, क्योंकि तब इंजन की बैटरी इंधन की मदद से चार्ज होती है। अब इंजन की ज्यादा जरूरत की वजह से ही डीजल इंजनों को खत्म किया जा रहा है। इसके अलावा काफी वक्त पहले कोयले से चलने वाले इंजन भी थे मगर कोयले पर ज्यादा निर्भरता होने के कारण उन्हें भी धीरे-धीरे खत्म कर दिया गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed