सब्सक्राइब करें

Mysterious Island: दुनिया का सबसे रहस्यमयी आइलैंड, जहां मौजूद हैं हजारों डरावनी गुड़िया, आपस में करती हैं बात

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Fri, 26 Dec 2025 04:51 PM IST
सार

World’s Most Mysterious Island: दुनिया में एक ऐसा द्वीप है, जो सिर्फ डरावनी गुड़ियाओं से भरा इलाका नहीं है। वहां की एक रहस्यमयी कहानी भी है। इसके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। 

विज्ञापन
World’s Most Mysterious Island Filled With Creepy Dolls Check strange facts in Hindi
डरावनी गुड़ियों वाला द्वीप - फोटो : Adobe Stock

World’s Most Mysterious Island: दुनिया में कई रहस्यमयी और भुतिया जगहें हैं। इन्हीं में से एक रहस्यमयी जगह मेक्सिको से दक्षिण, जोचिमिको कनाल के बीच 'ला इस्ला डे ला म्यूनेकस' पर स्थित है। यहां कई डरावनी गुड़ियां पेड़ों पर लटकी हुई हैं। अक्सर यहां पर कई रहस्यमयी घटनाएं होती हैं, जिनका जिक्र इस जगह पर रहने वाले स्थानीय लोग करते हैं। हालांकि, ये आइलैंड अब एक टूरिस्ट प्लेस बन चुका है। इस डरावनी जगह को देखने के लिए दूर दूर से कई पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं। यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये गुड़ियां आपस में एक दूसरे के साथ कानाफूसी करती हैं। रहस्यमयी ढंग से अपनी आंखों को हिलाती हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से डर सकता है। आज हम आपको अपनी खबर में मैक्सिको के इस हॉन्टेड आइलैंड के बारे में बताएंगे। 



यह आइलैंड पहले कभी ऐसा नहीं था। कुछ वर्षों पहले इस आइलैंड की गिनती भी नॉर्मल आइलैंड में होती थी। अचानक 2001 में कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस जगह को हॉन्टेड आइलैंड में बदल दिया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2001 में डॉन जूलियन इस जगह का केयर टेकर हुआ करता था।  
 

Trending Videos
World’s Most Mysterious Island Filled With Creepy Dolls Check strange facts in Hindi
डरावनी गुड़ियों वाला द्वीप - फोटो : Adobe Stock

अचानक साल 2001 में डॉन जूलियन की मौत हो गई, तब से इस स्थान की गिनती डरावनी जगहों में की जाती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आइलैंड पर टंगी इन गुड़ियों में एक बच्ची की आत्मा है। उनके मुताबिक, कुछ वर्षों पहले एक लड़की की तैरती हुई लाश डॉन जूलियन को मिली थी। हालांकि, उस दौरान लड़की की मृत्यु नहीं हुई थी। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
World’s Most Mysterious Island Filled With Creepy Dolls Check strange facts in Hindi
डरावनी गुड़ियों वाला द्वीप - फोटो : Adobe Stock

डॉन जूलियन ने लड़की को बचाने की काफी कोशिश की पर वह उसको बचा नहीं सका। बच्ची की मौत के कुछ समय बाद एक गुड़िया की लाश बहती हुई आई। डॉन जूलियन ने इस गुड़िया को बच्ची समझ कर उसे वहीं पर बांधकर लटका दिया, जहां पर उस बच्ची की मौत हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, उस घटना के बाद डॉन जूलियन को कई गुड़ियां और मिलती रहीं। 
 

World’s Most Mysterious Island Filled With Creepy Dolls Check strange facts in Hindi
डरावनी गुड़ियों वाला द्वीप - फोटो : Adobe Stock

बच्ची की आत्मा की शांति के लिए उसने इन सभी गुड़ियों को पेड़ों पर लटका दिया। वहीं जब साल 2001 में डॉन जूलियन की मौत हुई तब तक उसने कई डॉल्स को पेड़ों पर टांग दिया था। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन गुड़ियों के अंदर बच्ची की आत्मा है। अक्सर ये गुड़ियां एक दूसरे से बात करती हैं और अपनी आंखें हिलाती हैं। यही नहीं कई बार तो वे एक दूसरे से सिर हिलाकर भी कुछ कहती हैं।
 

विज्ञापन
World’s Most Mysterious Island Filled With Creepy Dolls Check strange facts in Hindi
डरावनी गुड़ियों वाला द्वीप - फोटो : Adobe Stock

इसी वजह से इस आइलैंड की गिनती दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में की जाती है। हॉन्टेड होने के कारण आज ये जगह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। यहां पर जो कोई भी आता है उसे अकेले घूमने की इजाजत नहीं दी जाती है। इस आइलैंड पर घूमने के लिए टूर गाइड का साथ में होना बहुत जरूरी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed