सब्सक्राइब करें

World UFO Day 2025: जब यूएफओ की इन घटनाओं ने दुनिया को किया हैरान, जानिए आखिर क्या है रहस्य

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 02 Jul 2025 04:33 PM IST
सार

World UFO Day 2025: क्या एलियंस (Aliens) और अनआईडेन्टिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) का अस्तित्व है? इस सवाल को वर्षों से वैज्ञानिक सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं। 

विज्ञापन
World UFO Day 2025 UFO sightings that surprised and shocked the world
जब यूएफओ की इन घटनाओं ने दुनिया को किया हैरान - फोटो : Freepik
loader
World UFO Day 2025: क्या एलियंस (Aliens) और अनआईडेन्टिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) का अस्तित्व है? इस सवाल को वर्षों से वैज्ञानिक सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं। हालांकि, अक्सर एलियन और यूएफओ को देखने का दावा करते हैं। कई लोगों ने तो एलियन से मिलने का भी दावा किया है। इन दावों के बीच हर वर्ष दुनिया में 2 जुलाई को विश्व यूएफओ दिवस (World UFO Day) मनाया जाता है। 

वर्ल्ड यूएफओ आर्गेनाइजेशन (World UFO Organization) ने विश्व यूएफओ दिवस (World UFO Day) मनाने की शुरुआत की थी। कई लोगों का मानना है कि यूएफओ नहीं होते हैं और न ही इनके होने के कोई सबूत हैं। अगर यूएफओ नहीं होते हैं तो आखिर इस दिन को मनाने की शुरुआत क्यों की गई? 
 
Trending Videos
World UFO Day 2025 UFO sightings that surprised and shocked the world
जब यूएफओ की इन घटनाओं ने दुनिया को किया हैरान - फोटो : Freepik
दरअसल, विश्व यूएफओ दिवस मनाने के पीछे के बड़ा कारण है। इसे मनाने की वजह यूएफओ के प्रति लोगों को जागरूक करना है ताकि वह आसमान में दिखने वाली अनजान चीजों के बारे में जानकारी शेयर करें। पहले 24 जून को यूएफओ डे मनाया जाता था, लेकिन बाद में इसकी आधिकारिक तारीख दो जुलाई कर दी गई। विश्व यूएफओ दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी यूएफओ की घटनाओं के बारे में बताते हैं, जिन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
World UFO Day 2025 UFO sightings that surprised and shocked the world
जब यूएफओ की इन घटनाओं ने दुनिया को किया हैरान - फोटो : Adobe Stock
अमेरिका में 24 जून 1947 को दिखा यूएफओ

24 जून 1947 को अमेरिका के प्राइवेट पायलट और बिजनेसमैन केनेथ अर्नोल्ड वाशिंगटन के माउंट रेनियर के ऊपर उड़ान भर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई यूएफओ उड़ते देखे थे। उन्होंने चमकदार औप नीले-सफेद वस्तुओं को देखा, जो वी आकार में उड़ रही थीं। अर्नोल्ड ने अनुमान लगाया कि इन वस्तुओं की गति 1200 मील प्रति घंटे थी। यह घटना आधुनिक युग में यूएफओ देखे जाने की पहली घटना मानी जाती है, जिसने पूरे अमेरिका में सनसनी मचा दी और कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह की घटनाओं की सूचना दी। 
 
World UFO Day 2025 UFO sightings that surprised and shocked the world
जब यूएफओ की इन घटनाओं ने दुनिया को किया हैरान - फोटो : Adobe Stock
रोसवेल की घटना

अर्नोल्ड के दावे के कुछ ही दिनों बाद, न्यू मैक्सिको के रोसवेल में एक अज्ञात वस्तु के अवशेष देखे गए। लोगों ने दावा किया गया कि यूएफओ के क्रैश होने के बाद उन्होंने एलियन के शव को देखा था। बाद में अमेरिकी सेना ने इसे एक मौसम विज्ञान की बैलून बताया। हालांकि, लोगों को इस दावे पर यकीन नहीं था। उनका मानना था कि सरकार एलियन शिप को छिपाने की कोशिश कर रही है। 

Chandra Grahan 2025: कब लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण? भारत में दिखेगा या नहीं और क्या होगा खास
विज्ञापन
World UFO Day 2025 UFO sightings that surprised and shocked the world
जब यूएफओ की इन घटनाओं ने दुनिया को किया हैरान - फोटो : Adobe Stock
बेट्सी और बार्नी हिल का मामला

बेट्सी और बार्नी हिल का मामला भी काफी सुर्खियों में रहा है। यहां पर एलियंस द्वारा किसी इंसान के अपहरण का दावा किया गया। यह घटना न्यू हैंपशायर में 19 सितंबर 1961 को हुई थी।  इस घटना में एक दंपति ने दावा किया था कि जब वह अपनी कार से घर की ओर लौट रहे थे, तो   उनकी कार के सामने एक तेज रौशनी हुई जिसे देख कर वह घबरा गए और अचानक उनकी याददाश्त खो गई।

Naag Nagin Story: नाग की मौत के बाद 24 घंटे तक वहीं बैठी रही नागिन, फिर जो किया जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed