क्रेडिट कार्ड के जरिए लोग अपनी जरूरतों को पैसे न होने पर भी पूरा कर सकते हैं। एक प्रकार से ये बैंकों की तरफ से कस्टमर्स को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा है, जिसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो ये काफी फायदेमंद साबित होता है। वहीं कई बार लोग इसका इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में इसका भुगतान करना बहुत भारी पड़ जाता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और इसके कर्ज में फंस गए हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको इस जाल से निकलने में मदद करेंगे। दरअसल, इससे बाहर निकलने का एक अहम रास्ता है कि आपको एक्टिव अप्रोच अपनाना होगा। इसके लिए आपको बैंक से बात करनी चाहिए कि रिपेमेंट की शर्तों में आपको क्या और कितनी छूट मिल सकती है। कई बार बकाया बिल ज्यादा होने पर बैंक इसका रास्ता बना लेते हैं, जिसके तहत कस्टमर को छोटे-छोटे किस्तों में पेमेंट का ऑप्शन दिया जाता है।
{"_id":"61e15944cf77144a0921e6b2","slug":"credit-card-tips-to-repay-credit-card-debt-easily","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Credit Card: क्या आप भी डूब रहे हैं क्रेडिट कार्ड के कर्ज में? इन टिप्स को अपनाकर हो सकते हैं लोन फ्री","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Credit Card: क्या आप भी डूब रहे हैं क्रेडिट कार्ड के कर्ज में? इन टिप्स को अपनाकर हो सकते हैं लोन फ्री
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 14 Jan 2022 06:59 PM IST
विज्ञापन
क्रेडिट कार्ड का कर्ज आसानी से चुकाने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
Trending Videos
क्रेडिट कार्ड का कर्ज आसानी से चुकाने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
- यदि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक से ज्यादा पेमेंट बकाया हैं, तो डेट कंसॉलिडेशन कराना सबसे बेहतर होगा। यानी, आप सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स को एक ही अकाउंट में करा सकते हैं, जिससे आपको अलग-अलग पेमेंट की बजाय एक पेमेंट करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रेडिट कार्ड का कर्ज आसानी से चुकाने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
- इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि के भुगतान के लिए आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। ये विशेष रूप से उन लोगों के लिए सहायक हो सकता है जिनका क्रेडिट कार्ड बकाया काफी ज्यादा है। आप पर्सनल लोन लगभग 11 फीसद की ब्याज दर से प्राप्त कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का कर्ज आसानी से चुकाने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
- कई बार क्रेडिट कार्ड कंपनी आपके बिल या ईएमआई पर इंटरेस्ट ज्यादा लगाना शुरू कर देती है। ऐसे में आपको वो कंपनी छोड़कर किसी दूसरी कंपनी में क्रेडिट कार्ड ड्यूज ट्रांसफर करा लेना चाहिए। आप उस बैंक में आउटस्टैंडिंग अमाउंट को ट्रांसफर करा सकते हैं, जहां आपको फायदा मिले।
विज्ञापन
क्रेडिट कार्ड का कर्ज आसानी से चुकाने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
- इसके अलावा आपको अपने खर्चे घटाने के बारे में भी सोचना चाहिए। सैलरी मिलने पर आपको सबसे पहले क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने की कोशिश करनी चाहिए। ये स्ट्रैटजी आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकती है।