सब्सक्राइब करें

जरूरी खबर: आज से लागू होंगे ये छह नए नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Wed, 01 May 2019 04:48 AM IST
विज्ञापन
new rules from one may that will affect you

एक मई से भारत में छह बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी में सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें रसोई गैस सिलेंडर के दाम, सिम कार्ड खरीजने के नियाम, एसबीआई की ब्याज दर, आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। 

Trending Videos

बिना आधार कार्ड के भी मिल जाएगा सिम कार्ड

new rules from one may that will affect you

उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के बाद दूरसंचार कंपनियों ने एक नई प्रणाली तैयार की है, जिसे एक मई से ही लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत ग्राहकों को बिना आधार कार्ड के भी सिम कार्ड आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि कोर्ट के निर्देशों के बाद कंपनियों द्वारा बिना आधार वाला डिजिटल केवाईसी सिस्टम तैयार कर लिया गया है।

एक से दो घंटे में चालू हो जाएगा नंबर

इस सिस्टम के तहत नए सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक का वेरिफिकेशन कर नंबर एक से दो घंटे के भीतर ही चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल इस प्रणाली का परीक्षण चल रहा है। बता दें कि एक मई से कंपनियों को नया सिम कार्ड देने से पहले ग्राहकों का डिजिटल वेरिफिकशन करना होगा। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि एक दिन में एक आईडी पर केवल दो ही सिम कार्ड जारी किए जाएंगे। फिलहाल एक आईडी से कुल नौ सिम जारी किए जा सकते हैं। 

ऐसे मिलेगा नया सिम कार्ड

इस प्रणाली के तहत सभी कंपनियों के लिए एप का लाइसेंस वाला वर्जन अपने स्टोर या पंजीकृत दुकानदारों को देना अनिवार्य होगा। अगर आप भी कोई सिम खरीदना चाहते हैं तो एक मई से आपको अपना असली पता और पहचान पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज विक्रेता के पास जमा कराने होंगे। इसके बाद विक्रेता आपकी फोटो खींचेगा और उसे एप में मौजूद डिजिटल कस्टमर फॉर्म में अपलोड कर देगा। इसके अतिरिक्त लोकेशन, यूनिक आईडी नंबर, समय और तारीख जैसी जानकारी भी एप में डालनी होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

बदल जाएंगे रसोई गैस सिलेंडर के दाम

new rules from one may that will affect you

रसोई गैस सिलेंडर यानी एलपीजी (LPG) के दाम में बदलाव हो सकता है। रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है। इस बदलाव से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। एक अप्रैल को सरकार द्वारा रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम पांच रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। 

रेलवे देगा ये खास सुविधा, टिकट बुकिंग के समय सभी यात्रियों को होगा फायदा

new rules from one may that will affect you

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब एक और बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार, ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट बुक कराते समय आपने अगर किसी बोर्डिंग स्टेशन को चुना है, लेकिन बाद में इस स्टेशन को बदलवाना चाहते हैं, तो अब एक मई से यह काम आसानी से हो जाएगा। ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। मौजूदा समय में आप सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही इसे बदलवा सकते हैं। 

हालांकि रेलवे ने यह भी कहा है कि यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जाता है, तो टिकट कैंसिलेशन पर उसे पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा। ध्यान रहे कि यात्री बोर्डिंग प्वाइंट में केवल एक ही बार बदलाव कर सकते हैं।

विज्ञापन

हवाई यात्रियों को बड़ा तोहफा

new rules from one may that will affect you

जेट एयरवेज के बंद होने से हवाई यात्रा का किराया बहुत बढ़ गया है। इस वजह से स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइन कंपनियां एक मई से करीब सौ नई उड़ानें शुरू करेंगी। इसमें ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली और मुंबई से शुरू होंगी। स्पाइसजेट दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अमृतसर जैसे शहरों के बीच 28 नई उड़ानें शुरू करेगी। वहीं इंडिगो के विमान भी एक दर्जन के करीब नए रूट पर उड़ानें भरेंगे। बता दें कि विस्तारा इयरलाइंस ने भी 14 नई घरेलू उड़ानों को जोड़ा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed