हम अपनी छुट्टियों की योजना बनाने में बहुत प्रयास और काफी समय व्यतीत करते हैं, लेकिन कई बार हमारे पास घूमने के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को घूमने के लिए पैसे दे रहे हैं। इन बैंकों से ट्रैवल लोन लेकर आप अपनी पसंद की जगह पर घूमने जा सकते हैं और अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये लोन आपको सस्ते में मिल रहा है। आइए जानते हैं आप इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
ये बैंक देंगे गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए पैसे, 10 सेकेंड में मिल जाएगा फंड
एचडीएफसी बैंक से लें ट्रैवल लोन
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 10 सेकेंड के अंदर फंड दे रहा है। लेकिन अगर आफ एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नहीं हैं, तो आपको चार घंटे में फंड मिल जाएगा। अगर आप एचडीएफसी बैंक से ट्रैवल लोन लेने का विचार कर रहे हैं और आप एक लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 2187 रुपये की किस्त देनी होगी। लोन के भुगतान के लिए आपको 12 से 60 महीने तक का समय मिलेगा। बता दें कि ट्रैवल लोन पर पर्सनल लोन की ब्याज दरों के हिसाब से ही ब्याज वसूला जाता है और इस लोन के लिए ज्यादा दस्तावेज भी जमा करने की जरूरत नहीं होती। आइए जानते हैं आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई
एचडीएफसी बैंक से ट्रैवल लोन के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर 'अप्लाई नाउ' के विकल्प का चयन करना होगा। यहां पर्सनल लोन पर जाकर आप कस्टमर आईडी डालकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं अगर आप बैंक के ग्राहक नहीं हैं तो अपना मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी डालकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद बैंक आगे के प्रोसेस के लिए आपसे संपर्क करेगा।
वहीं अगर आप ऑफलाइन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आईडी प्रुफ, एड्रेस प्रूफ, पिछले तीन महीनों के बैंक स्टेटमेंट जैसी अन्य दस्तावेजों की जरूरत होगी।
आईसीआईसीआई बैंक से भी मिल जाएगा ट्रैवल लोन
एचडीएफसी बैंक के अलावा आईसीआईसीआई बैंक भी ग्राहकों को ट्रैवल लोन देता है। इसके लिए बैंक आपसे सालाना 11.25 फीसदी की ब्याज दर वसूलेगा। यहां से आपको 20 लाख रुपये का ट्रैवल लोन भी मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें आपको गिरवी के तौर पर कोई सामान रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
ऐसे करें अप्लाई
आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर 'अप्लाई ऑनलाइन' के विकल्प का चयन करना होगा, जहां आपको 'पर्सनल लोन' का विकल्प मिलेगा। लोन मिलने की शर्तों को चेक करने के लिए आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी। 'डिसाइड टू अप्लाई' के विकल्प में आपको बैंक द्वारा कुछ स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे। इसके लिए आपको केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। इसके बाद ही आपको लोन मिलेगा।
इसके अलावा आप ब्रांच में जाकर भी ट्रैवल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए लोन अप्लाई करने के लिए आपको 5676766 पर PL लिखकर भेजना होगा।