एक अच्छे भविष्य की चिंता हम सभी लोगों को होती है। इसी वजह से अपनी कमाई के कुछ हिस्सों की बचत हम सभी करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की ऐसी खास स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश करने के बाद आपको भी 60 वर्षों के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा। इस स्कीम का नाम राष्ट्रीय पेंशन योजना है। इस पेंशन प्रणाली का उद्देश्य पेंशन के सुधारों को स्थापित करना और नागरिकों में सेवानिवृत्ति के लिए बचत की आदत को बढ़ावा देना है। अगर आप इस पेंशन प्रणाली में निवेश करते हैं, तो आपको भविष्य में आर्थिक रूप से किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना में इन्वेस्ट देश का कोई भी नागरिक कर सकता है। नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर देश भर के कई लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। ये काफी फायदेमंद स्कीम है। इस स्कीम की मदद से आपको अपने बुढ़ापे में आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप एक आत्मनिर्भर जीवन जी सकेंगे। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
National Pension Scheme: जॉब हो या न हो आपको भी मिलेगी पेंशन, ये रहा तरीका
इस स्कीम में निवेश करने पर मिलने वाला रिटर्न अनुमानित है। रिटर्न पर मिलने वाली ब्याज दर 9 से 12 प्रतिशत के बीच होती है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत 4 सेक्टर आते हैं, जिनके जरिए आप अपना खाता खुलवा सकते हैं।
- केंद्रीय सरकार - ये केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए है।
- राज्य सरकार - ये राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए है।
- कॉर्पोरेट सेक्टर - ये निजी सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों के लिए है।
- ऑल सिटीजन मॉडल - इसमें आप खुद अपना एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत दो तरह के अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। पहला है एनपीएस टियर 1 अकाउंट और दूसरा है टियर 2। टियर 1 अकाउंट को सेवानिवृत्त की बचत के लिए बनाया गया है। ये एक रिटायरमेंट पेंशन अकाउंट है।
वहीं बात अगर टियर 2 खाते की करें तो ये म्यूचुअल फंड की तरह काम करता है। इसमें से आप जब चाहें अपने पैसों की निकासी कर सकते हैं। इस स्कीम से आप अपनी राशि का 60 प्रतिशत पैसा ही निकाल सकते हैं। बाकी के बचे पैसों का एन्युटी प्लान खरीदना पड़ता है।
NPS स्कीम में टोटल वेल्थ और आपको मिलने वाली पेंशन कई बातों पर निर्भर करेगी। जैसे इस बीच इक्विटी मार्केट ने कैसा परफॉर्म किया है? या आपकी उम्र क्या है? इस स्कीम में 18 से 65 उम्र तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। एनपीएस में आप आसानी से ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते हैं। वहीं अगर आपका एनपीएस अकाउंट किसी बैंक में है, तो आप बैंक की वेबसाइट पर भी विजिट करके ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं।