सब्सक्राइब करें

निवेश के मंत्र 54: कोरोना काल में निवेशकों ने बदला रुख, गोल्ड ईटीएफ में ज्यादा निवेश

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Tanuja Yadav Updated Mon, 13 Jul 2020 02:50 PM IST
विज्ञापन
AMFI inform about gold ETF total Investment why to invest in gold is is safe and good
सोना - फोटो : pixabay

सोने में निवेश करना सबसे अच्छा और सुरक्षित विकल्प माना जाता है। फाइनेंशियल प्लानर भी पोर्टफोलियो में पांच से छह फीसदी हिस्सा सोने में निवेश करने की सलाह देते हैं। यह एक ऐसा निवेश विकल्प, जिसकी कीमत तेजी से बढ़ रही है और कई बार तो इसका भाव एक साल दोगुना भी हो जाता है।




एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से जानकारी मिली है कि साल 2020 के पहली छमाही में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) शुद्ध रुप ये 3,500 करोड़ रुपये का निवेश आया है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से निवेशक कम जोखिम लेना पसंद कर रहे हैं और सुरक्षित जगहों पर निवेश बढ़ा रहे हैं।

यही कारण है कि इस बार गोल्ड ईटीएफ ने लोगों को ज्यादा आकर्षित किया है। अगर साल 2018 की बात करें तो समान अवधि यानि कि जनवरी से लेकर जून कर निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 160 करोड़र रुपये की निकासी की थी।

Trending Videos
AMFI inform about gold ETF total Investment why to invest in gold is is safe and good
सोना - फोटो : pixabay

सोने से कमाई करना आसान हो गया है?
निवेशक अब फिजिकल गोल्ड में ही निवेश नहीं करते हैं बल्कि उन्हें इसके अलावा और भी कई विकल्प मिल गए हैं। 2013 के बाद से निवेशकों की ओर से सोने में निवेश करना तेज हुआ, लोग अब पेपर गोल्ड में ज्यादा निवेश करने लगे हैं। निवेशकों के पास अब गोल्ड डिलिवरी का भी ऑप्शन है।

निवेशकों ही नहीं बल्कि आम लोग भी पेटीएम गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ जैसे निवेश को अपनाने लगे हैं और यहां अपना पैसा लगा रहे हैं। एससीएक्स पर सोने में निवेश करना है तो, इसके लिए आप एक ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं। एमसीएक्स ग्राहकों को यह भी सुविधा देता है।   

एमसीएक्स गोल्ड में निवेश करने की खासियत यह है कि यहां आपको डीमैट अकाउंट में भी एक ग्राम सोना रखने की इजाजत है और डिलिवरी के समय उसे निकाला भी जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
AMFI inform about gold ETF total Investment why to invest in gold is is safe and good
सोना - फोटो : pixabay

हेजिंग कर रहे हैं निवेशक
मॉर्निंग स्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार की उम्मीद है। ऐसे में निवेशक जोखिम वाली अपनी संपत्तियों के लिए हेजिंग कर रहे हैं और वो अपनी संपत्तियों के एक हिस्से का इस्तेमाल निवेश में कर रहे हैं।

AMFI inform about gold ETF total Investment why to invest in gold is is safe and good
सोना - फोटो : pixabay

क्या कहते हैं आंकड़े

  • अगस्त 2019 में 3723 करोड़ रुपयो का निवेश 
  • 30 जून को समाप्त छमाही में 3530 करोड़ रुपये का निवेश  
  • जनवरी में 202 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश
  • फरवरी में 1483 करोड़ रुपये का निवेश 
  • गोल्ड ईटीएफ से मार्च में 195 करोड़ रुपये की निकासी   
  • अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में 731 करोड़ रुपये का निवेश 
  • मई में गोल्ड ईटीएफ में 815 करोड़ रुपये का निवेश 
  • जून में गोल्ड ईटीएफ में 494 करोड़ों रुपये का निवेश
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed