सोने में निवेश करना सबसे अच्छा और सुरक्षित विकल्प माना जाता है। फाइनेंशियल प्लानर भी पोर्टफोलियो में पांच से छह फीसदी हिस्सा सोने में निवेश करने की सलाह देते हैं। यह एक ऐसा निवेश विकल्प, जिसकी कीमत तेजी से बढ़ रही है और कई बार तो इसका भाव एक साल दोगुना भी हो जाता है।
निवेश के मंत्र 54: कोरोना काल में निवेशकों ने बदला रुख, गोल्ड ईटीएफ में ज्यादा निवेश
सोने से कमाई करना आसान हो गया है?
निवेशक अब फिजिकल गोल्ड में ही निवेश नहीं करते हैं बल्कि उन्हें इसके अलावा और भी कई विकल्प मिल गए हैं। 2013 के बाद से निवेशकों की ओर से सोने में निवेश करना तेज हुआ, लोग अब पेपर गोल्ड में ज्यादा निवेश करने लगे हैं। निवेशकों के पास अब गोल्ड डिलिवरी का भी ऑप्शन है।
निवेशकों ही नहीं बल्कि आम लोग भी पेटीएम गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ जैसे निवेश को अपनाने लगे हैं और यहां अपना पैसा लगा रहे हैं। एससीएक्स पर सोने में निवेश करना है तो, इसके लिए आप एक ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं। एमसीएक्स ग्राहकों को यह भी सुविधा देता है।
एमसीएक्स गोल्ड में निवेश करने की खासियत यह है कि यहां आपको डीमैट अकाउंट में भी एक ग्राम सोना रखने की इजाजत है और डिलिवरी के समय उसे निकाला भी जा सकता है।
हेजिंग कर रहे हैं निवेशक
मॉर्निंग स्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार की उम्मीद है। ऐसे में निवेशक जोखिम वाली अपनी संपत्तियों के लिए हेजिंग कर रहे हैं और वो अपनी संपत्तियों के एक हिस्से का इस्तेमाल निवेश में कर रहे हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े
- अगस्त 2019 में 3723 करोड़ रुपयो का निवेश
- 30 जून को समाप्त छमाही में 3530 करोड़ रुपये का निवेश
- जनवरी में 202 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश
- फरवरी में 1483 करोड़ रुपये का निवेश
- गोल्ड ईटीएफ से मार्च में 195 करोड़ रुपये की निकासी
- अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में 731 करोड़ रुपये का निवेश
- मई में गोल्ड ईटीएफ में 815 करोड़ रुपये का निवेश
- जून में गोल्ड ईटीएफ में 494 करोड़ों रुपये का निवेश