अगर आप घर पर ही अपना कारोबार खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही, इन कारोबार को खोलने के लिए आपको किसी गोदाम या ज्यादा बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं होगी।
बिना निवेश किए घर बैठे पैसे कमाने के पांच शानदार तरीके, हो जाएंगे मालामाल
ट्यूशन या हॉबी क्लास
नौकरी करने के लिए पढ़ाई हर कोई करता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पढ़े-लिखे तो होते हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती। ऐसे में आप घर बैठे भी कमाई कर सकते हैं। अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन देकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ट्यूशन के साथ-साथ आप बच्चों को उनकी रुचि के हिसाब से हॉबी क्लासेज भी दे सकते हैं। खास बात ये है कि इस काम को करने में आपको निवेश करने की जरूरत नहीं होगी। ट्यूशन के लिए आप किसी एक विषय का बैच ले सकती हैं या फिर क्लास के हिसाब से भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं। वहीं हॉबी क्लासेज में आप बच्चों को गिटार बजाना सिखा सकते हैं, पेंटिंग की क्लास दे सकते हैं, खाना बनाना सिखा सकते हैं या उन्हें गाना गाने की क्लास भी दे सकते हैं।
कुकिंग क्लास
अगर आप खाना बनाने में रुचि रखते हैं, या आप अच्छा खाना बनाते हैं तो आपका ये शौक कमाई का अच्छा साधन बन सकता है। देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पढ़ाई के लिए, या नैकरी के लिए अपने घर से दूर रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बाहर होटल से ही खाना पड़ता है और घर का नहीं मिलता। ऐसे लोगों को आप उनके ऑफिस के बाहर या उनके कॉलेज के बाहर उन्हें टिफिन सेवा दे सकते हैं। अगर आप एक टिफिन का दाम 100 रुपये भी रखते हैं और आप प्रति दिन 100 लोगों को ये सर्विस देते हैं तो एक महीने में आप 10,000 रुपये कमा लेंगे।
ब्लॉगिंग और यूट्यूब
आप ब्लॉगिंग के जरिए भी घर पर अपना काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं। डिजिटल युग में आजकल ब्लॉगिंग प्रसिद्ध हो रहा है। सिर्फ ब्लॉगिंग ही नहीं, बल्कि यूट्यूब पर वीडियो डालकर भी आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। देश में आज ऐसे हजारों चैनल हैं, जिनके माध्यम से लोग घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट
ये सोशल मीडिया का दौर चल रहा है। किसी भी काम को करने कि लिए लोग सोशल मीडिया पर उसका प्रचार करते हैं। कॉर्पोरेट से लेकर स्टार्ट अप तक, हर कोई अपने बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ाता है। आप घर पर इन लोगों के लिए सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट का काम कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।