आयकर विभाग ने अपने करोड़ों करदाताओं को एक फर्जी संदेश और ई-मेल से बचकर रहने के लिए कहा है। हैकर्स अब आयकर रिफंड के फर्जी संदेश और ई-मेल के जरिए करदाताओं का बैंक खाता खाली कर रहे हैं।
आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए जारी किया अलर्ट, खाली हो सकता है आपका खाता
न करें लिंक को क्लिक
आयकर विभाग ने कहा है कि करदाता ऐसे किसी भी संदेश या फिर ई-मेल में भेजे गए लिंक को क्लिक न करें। अगर आप लिंक को क्लिक करते हैं तो फिर हैकर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते है। आयकर विभाग की आधिकारिक मेल आईडी से केवल रिफंड भेजे जाने की पुष्टि की जाती है। हालांकि हैकर्स भी जो ई-मेल या फिर संदेश भेज रहे हैं वो एक बार में ऐसा ही लगता है कि उसे आधिकारिक आईडी से भेजा गया है।
हैकर्स मांग रहे हैं यह जानकारी
हैकर्स ई-मेल और एसएमएस के जरिए करदाताओं से उनके बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी, नेटबैंकिंग पासवर्ड, कार्ड नंबर आदि की जानकारी मांग रहे हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो फिर वो बहुत बड़ी गलती कर रहा है।
विभाग नहीं मांगता है यह जानकारी
हालांकि विभाग ने साफ किया है कि रिफंड देने के लिए किसी तरह की बैंकिंग जानकारी को नहीं मांगता है। टैक्स रिफंड के लिए बैंक खाते की जानकारी भी विभाग को नहीं चाहिए होती है। इसलिए ऐसे किसी मैसेज पर ध्यान न दें। विभाग के पास पहले से करदाता की पूरी डिटेल होती है। ऐसे में उन्हें एसएमएस के जरिए कोई डिटेल की जरूरत नहीं होती।
मैसेज, मेल आने पर न करें ये काम
- इस तरह के ई-मेल में अटैचमेंट दिए होते हैं, जिन्हें खोलना नहीं चाहिए।
- ई-मेल में दिए गए किसी लिंक पर क्लिक न करें।
- अगर आप धोखे से किसी लिंक को क्लिक कर दें तो उसमें कहीं भी अपने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की निजी जानकारी न भरें।