सब्सक्राइब करें

इस सरकारी स्कीम से हर माह मिलेगी 10,000 रुपये तक की पेंशन, 31 मार्च है आखिरी तारीख

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Wed, 11 Mar 2020 03:19 PM IST
विज्ञापन
invest in PMVVY government schemes get pension upto 10000 rupees and earn money
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वैसे तो नागरिकों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की कई योजनाएं उपलब्ध है, लेकिन इन सरकारी योजनाओं में से एक ऐसी योजना भी है जो आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती है। अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपको रिटायरमेंट के बाद पैसों की कोई चिंता नहीं होगी क्योंकि आपको हर माह 10,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है। इसके तहत आपको लोन की भी सुविधा मिलेगी। लेकिन इस सरकारी स्कीम का लाभ आप सिर्फ 31 मार्च 2020 तक ही उठा सकते हैं क्योंकि एक अप्रैल से यह योजना बंद हो जाएगी। 


 

Trending Videos
invest in PMVVY government schemes get pension upto 10000 rupees and earn money
सांकेतिक तस्वीर

क्या है प्रधानमंत्री वय वंदन योजना ?
हम बात कर रहे हैं सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) के बारे में। प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत नागरिकों को दस साल तक सालाना 8.00 और 8.30 फीसदी रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन दी जाती है। स्कीम के तहत पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर लिया जा सकता है। योजना में 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिक निवेश कर सकते हैं। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। 

आगे जानते हैं इससे आपको कैसे मुनाफा होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
invest in PMVVY government schemes get pension upto 10000 rupees and earn money

10,000 रुपये तक मिल सकेगी पेंशन
कुछ महीने पहले ही सरकार ने इसमें निवेश की रकम की सीमा दोगुनी करने का एलान किया था। इससे वरिष्ठ नागरिकों को काफी लाभ होगा। सरकार द्वारा निवेश सीमा 15 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि पहले यह 7.5 लाख रुपये थी। नागरिकों को प्रति माह 10,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकेगी। आइए पेंशन की गणना के जरिए जानते हैं कैसे। 

invest in PMVVY government schemes get pension upto 10000 rupees and earn money
सांकेतिक तस्वीर

पेंशन की गणना
योजना के तहत अगर ग्राहक 1,000 रुपये प्रति महीने की पेंशन चाहते हैं, तो उन्हें 1,50,000 रुपये जमा करवाने होंगे। वहीं 10,000 रुपये प्रति महीने की पेंशन के लिए उन्हें 15,00,000 रुपये जमा करवाने होंगे। इस योजना के अंतर्गत कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक पेंशन दी जाती है। खास बात यह है कि इस योजना में ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दी गई है। 

अगली स्लाइड में जानते हैं आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। 

विज्ञापन
invest in PMVVY government schemes get pension upto 10000 rupees and earn money

ऐसे करें आवेदन

  • अगर आप भी सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन के लिए ग्राहकों को LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की वेबसाइट के लिंक (https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do) पर क्लिक करना होगा। 
  • यहां ग्राहकों को योजना का फॉर्म लेकर, उसके साथ अपने जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे।
  • LIC के किसी भी ऑफिस पर जाकर ग्राहक यह जमा करवा सकते हैं। 


इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी-

  • एड्रेस प्रूफ की कॉपी
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • चेक की कॉपी या बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी


इसके तहत ग्राहकों को लोन की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं कैसे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed