UP Board Exam Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के आज यानी 27 अप्रैल, 2019 को 10वी, 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस वर्ष 10वीं में 80 फीसदी और 12वीं में 70 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आज हम आपको ऐसे पांच तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप फेल होने पर भी कमा सकते हैं। खास बात तो ये है कि इन बिजनेस को खोलने के लिए आपको निवेश भी बहुत कम करना होगा।
10वीं, 12वीं फेल भी कमा सकते हैं पैसे, घर बैठे बिना निवेश किए खोलें अपना बिजनेस
हॉबी क्लास
अपने घर पर बच्चों को हॉबी क्लासेज देकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस काम को करने में आपको निवेश करने की जरूरत नहीं होगी। हॉबी क्लासेज में आप बच्चों को गिटार बजाना सिखा सकते हैं, पेंटिंग की क्लास दे सकते हैं, खाना बनाना सिखा सकते हैं या उन्हें गाना गाने की क्लास भी दे सकते हैं।
ब्लॉगिंग और यूट्यूब
आप ब्लॉगिंग के जरिए भी घर पर अपना काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं। डिजिटल युग में आजकल ब्लॉगिंग प्रसिद्ध हो रहा है। सिर्फ ब्लॉगिंग ही नहीं, बल्कि यूट्यूब पर वीडियो डालकर भी आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। देश में आज ऐसे हजारों चैनल हैं, जिनके माध्यम से लोग घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
कुकिंग क्लास
अगर आप खाना बनाने में रुचि रखते हैं, या आप अच्छा खाना बनाते हैं तो आपका ये शौक कमाई का अच्छा साधन बन सकता है। देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पढ़ाई के लिए, या नैकरी के लिए अपने घर से दूर रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बाहर होटल से ही खाना पड़ता है और घर का नहीं मिलता। ऐसे लोगों को आप उनके ऑफिस के बाहर या उनके कॉलेज के बाहर उन्हें टिफिन सेवा दे सकते हैं। अगर आप एक टिफिन का दाम 100 रुपये भी रखते हैं और आप प्रति दिन 100 लोगों को ये सर्विस देते हैं तो एक महीने में आप 10,000 रुपये कमा लेंगे।
सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट
ये सोशल मीडिया का दौर चल रहा है। किसी भी काम को करने कि लिए लोग सोशल मीडिया पर उसका प्रचार करते हैं। कॉर्पोरेट से लेकर स्टार्ट अप तक, हर कोई अपने बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ाता है। आप घर पर इन लोगों के लिए सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट का काम कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।