आज हम आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में बताने वाले हैं। इस स्कीम में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। भारत में एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जो असंगठित क्षेत्र से जुड़ा है। एक तरफ जहां संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के पास अपने भविष्य को सुरक्षित करने के तमाम विकल्प और साधन होते हैं। वहीं दूसरी तरफ असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों और कामगारों के पास ये विकल्प ना के बराबर होते हैं। असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआती की। इस स्कीम में निवेश करके असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोग अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। अगर आप असंगठित क्षेत्र से संबंधित हैं, तो इस योजना में हर दिन 1.80 रुपये निवेश करके हर महीने 3 हजार रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के बारे में विस्तार से -
पीएम श्रम योगी मानधन योजना: बस करना होगा हर महीने 55 रुपये का निवेश, मिलेगी प्रति माह 3 हजार रुपये की पेंशन
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 25 Nov 2021 03:06 PM IST
विज्ञापन