दो पुलिसकर्मी एक चोरी के आरोपी का मेडिकल कराने बुधवार को पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी आपातकालीन यूनिट के बेड पर लेट गया और चोर से हाथ-पैर और शरीर दबवाने लगा। किसी ने इस दौरान वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मी से पूछा कि हाथ-पैर क्यों दबवा रहे हैं। बुधवार की रात करीब 10 बजे की यह घटना बताई जा रही है। आपातकालीन यूनिट में चोरी के एक आरोपी को मेडिकल के लिए दो पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे। इनमें से एक पुलिसकर्मी अस्पताल के बेड पर लेट गया और आरोपी से हाथ-पैर दबवा रहा है।
इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने उनसे हाथ-पैर दबवाने का कारण पूछा तो दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा कि साहब का बीपी बढ़ गया है। इस पर साहब ने बताया कि मुलजिम लेकर आए थे, तभी उन्हें दर्द होने लगा। डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया है। हाथ पैर दबवाने की बात पूछने पर साहब ने मेडिकल को लाए आरोपी को कहा कि वह भाई की तरह ही है। इसको अभी करनाल छोड़कर आएंगे।
साथ बैठा था और दर्द हो गया तो मुलजिम कहां छोड़कर आते। साथ तो बैठाना ही पड़ेगा। ये तो मानवता है, हाथ पैर दबाना मुलजिम का काम थोड़े ही है। इसके साथ ही मुलजिम की ओर इशारा करते हुए पूछा कि क्यो भाई, कभी कुछ कहा है तेरे से। हालांकि वायरल वीडियो पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया है।
वायरल वीडियो में चोरी का आरोपी मोबाइल पर बात करते दिख रहा है। काफी देर तक बात करता है और फिर दोबारा कॉल आने पर दूसरा पुलिसकर्मी मोबाइल फोन लेकर बात करने लगता है। मामला संज्ञान में हैं। पानीपत के एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि वीडियो के जरिए पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। जांच की जा रही है।