16 वर्षीय गौरव कुमार की देशभर में चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी पुरानी साइकिल और कबाड़ में पड़े कुछ सामान का इस्तेमाल कर पेट्रोल से चलने वाली एक बाइक तैयार की है। इसमें आगे का पहिया साइकिल का है, जबकि पीछे बाइक का पहिया लगा है। गौरव का दावा है कि उनकी अनोखी बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक जा सकती है। इसकी गति भी ठीक ठाक है।
तस्वीरें: कबाड़ से निकाला जुगाड़, बना दी आगे से साइकिल पीछे से बाइक, माइलेज हैरान कर देगा
गौरव की यह बाइक 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है। खास बात यह है कि इस बाइक को तैयार करने में उन्हें मात्र एक हफ्ते का वक्त लगा है। गौरव ने बताया कि तीन साल पहले जब उन्होंने बैटरी से चलने वाले स्कूटर देखे तो उनका भी मन हुआ कि वह उसे चलाएं लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि उसे खरीदा जा सके। अपनी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी साइकिल में बैटरी लगाकर उसमें कुछ बदलाव कर दिए।
बैटरी वाली बाइक तो तैयार हो गई, लेकिन गौरव उससे संतुष्ट नहीं हुए। फिर उन्होंने पेट्रोल वाली बाइक बनाने का फैसला किया। इसे तैयार करने के लिए पहले उन्होंने काम सीखा और फिर अपने सपनों की बाइक बना डाली। खास बात यह है कि इसके लिए उन्होंने कोई भी नया सामान नहीं खरीदा। यह बाइक कबाड़ से खरीदे गए सामान से तैयार की गई है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं के छात्र गौरव ने बताया कि बाइक को बनाने के लिए उन्हें करीब 16 हजार रुपये और तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता थी।
उन्होंने कुछ दिन एक बाइक सर्विस सेंटर और एक साइकिल के स्टोर में काम किया। उसके बाद बाइक तैयार करने में उन्हें वेल्डिंग मशीन और उससे जुड़े सामान की जरूरत पड़ी। उन्होंने एक वेल्डिंग स्टोर से संपर्क किया और तीन हजार रुपये में वेल्डिंग मशीन और स्टोर की जमीन किराए पर ले ली। वहीं पर उन्होंने अपनी बाइक तैयार की है। बाइक का इंजन व अन्य सामान उन्होंने कबाड़ी से खरीदा है।
घर वाले कहते थे समय बर्बाद कर रहे हो, अब खुश हैं
गौरव ने बताया कि जब वह अपनी बाइक बना रहे थे, तब उनके घर वाले कहते थे कि समय बर्बाद कर रहे हो। इसका कोई फायदा नहीं होने वाला। अब जब उनके चर्चे देशभर में हो रहे हैं तो उनके परिजन बहुत खुश हैं और उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। गौरव के पिता बैंक में काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। गौरव अब टू सीटर कार बनाने की सोच रहे हैं। जल्द ही इस पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
यह भी देखें: हमारे यू्ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी करें-