सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: कबाड़ से निकाला जुगाड़, बना दी आगे से साइकिल पीछे से बाइक, माइलेज हैरान कर देगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sun, 06 Sep 2020 12:15 PM IST
विज्ञापन
Chandigarh boy made unique bike with help of Junk stuff
कबाड़ से सामान लेकर बना दी बाइक।

16 वर्षीय गौरव कुमार की देशभर में चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी पुरानी साइकिल और कबाड़ में पड़े कुछ सामान का इस्तेमाल कर पेट्रोल से चलने वाली एक बाइक तैयार की है। इसमें आगे का पहिया साइकिल का है, जबकि पीछे बाइक का पहिया लगा है। गौरव का दावा है कि उनकी अनोखी बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक जा सकती है। इसकी गति भी ठीक ठाक है।

Trending Videos
Chandigarh boy made unique bike with help of Junk stuff

गौरव की यह बाइक 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है। खास बात यह है कि इस बाइक को तैयार करने में उन्हें मात्र एक हफ्ते का वक्त लगा है। गौरव ने बताया कि तीन साल पहले जब उन्होंने बैटरी से चलने वाले स्कूटर देखे तो उनका भी मन हुआ कि वह उसे चलाएं लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि उसे खरीदा जा सके। अपनी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी साइकिल में बैटरी लगाकर उसमें कुछ बदलाव कर दिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Chandigarh boy made unique bike with help of Junk stuff

बैटरी वाली बाइक तो तैयार हो गई, लेकिन गौरव उससे संतुष्ट नहीं हुए। फिर उन्होंने पेट्रोल वाली बाइक बनाने का फैसला किया। इसे तैयार करने के लिए पहले उन्होंने काम सीखा और फिर अपने सपनों की बाइक बना डाली। खास बात यह है कि इसके लिए उन्होंने कोई भी नया सामान नहीं खरीदा। यह बाइक कबाड़ से खरीदे गए सामान से तैयार की गई है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं के छात्र गौरव ने बताया कि बाइक को बनाने के लिए उन्हें करीब 16 हजार रुपये और तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता थी।

Chandigarh boy made unique bike with help of Junk stuff
- फोटो : अमर उजाला

उन्होंने कुछ दिन एक बाइक सर्विस सेंटर और एक साइकिल के स्टोर में काम किया। उसके बाद बाइक तैयार करने में उन्हें वेल्डिंग मशीन और उससे जुड़े सामान की जरूरत पड़ी। उन्होंने एक वेल्डिंग स्टोर से संपर्क किया और तीन हजार रुपये में वेल्डिंग मशीन और स्टोर की जमीन किराए पर ले ली। वहीं पर उन्होंने अपनी बाइक तैयार की है। बाइक का इंजन व अन्य सामान उन्होंने कबाड़ी से खरीदा है।

विज्ञापन
Chandigarh boy made unique bike with help of Junk stuff

घर वाले कहते थे समय बर्बाद कर रहे हो, अब खुश हैं
गौरव ने बताया कि जब वह अपनी बाइक बना रहे थे, तब उनके घर वाले कहते थे कि समय बर्बाद कर रहे हो। इसका कोई फायदा नहीं होने वाला। अब जब उनके चर्चे देशभर में हो रहे हैं तो उनके परिजन बहुत खुश हैं और उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। गौरव के पिता बैंक में काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। गौरव अब टू सीटर कार बनाने की सोच रहे हैं। जल्द ही इस पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

यह भी देखें: हमारे यू्ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी करें-

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed