{"_id":"5946a1514f1c1b9b488b4886","slug":"live-murder-captured-in-cctv-in-sonipat","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मस्जिद में धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद तस्वीरें","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
मस्जिद में धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद तस्वीरें
ब्यूरो/अमर उजाला, सोनीपत/राई(हरियाणा)
Updated Mon, 19 Jun 2017 09:15 AM IST
विज्ञापन
1 of 10
Sonipat Murder
Link Copied
मस्जिद में घुसकर एक हमलावर ने धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। धार्मिक ग्रंथ पर भी खून बिखर गया, CCTV तस्वीरें...
Trending Videos
2 of 10
Sonipat Murder
घटना हरियाणा के सोनीपत की है, जहां जीटी रोड स्थित गांव रसोई में मस्जिद में घुसकर एक हमलावर ने धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। धार्मिक ग्रंथ पर भी खून बिखर गया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
Sonipat Murder
हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी मस्जिद में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। हमलावर ने चेहरे पर रुमाल बांध रखा था और टोपी पहन रखी थी। इससे पुलिस को हमलावर की पहचान करने में दिक्कत हो रही है। वहीं, मस्जिद के अंदर रमजान के महीने में हुई वारदात से लोगों में रोष है।
4 of 10
Sonipat Murder
मूलरूप से बागपत के गांव सांटी का रहने वाला शब्बीर अहमद (63) करीब दो दशक से अपने परिवार के साथ गांव बढ़खालसा में रहते थे। वह कई दिन से रसोई स्थित मस्जिद में रमजान माह के दौरान एतकाब कर रहे थे। वह रात को मस्जिद में बैठ कर धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे थे। इसी दौरान एक हमलावर मस्जिद में आया और शब्बीर अहमद के सिर में गोली मारकर फरार हो गया।
विज्ञापन
5 of 10
Sonipat Murder
शब्बीर की मौके पर ही मौत हो गई। मस्जिद के मौलवी कारी नसीम ने बताया कि पहले उसने सोचा कि हाईवे पर किसी वाहन का टायर फट गया। बाद में जब वह मस्जिद में पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर वह हतप्रभ रह गया। शब्बीद अहमद खून से लथपथ पड़ा था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुंडली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।