हरियाणा के करनाल जिले के मदनपुर गांव में शनिवार की शाम आसमानी बिजली की गर्जना से ग्रामीण सहम उठे। झमाझम बारिश के बीच गांव में चार बार बिजली गिरी। इस दौरान गांव के पुराने शिव मंदिर में जोरदार धमाके के साथ धुआं उठने लगा। बारिश थमने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मंदिर परिसर पहुंच कर देखा तो गुबंद का ऊपरी हिस्सा और दीवारें क्षतिग्रस्त नजर आईं। वहीं फर्श पर बना त्रिशूल का निशान देखकर लोग हतप्रभ रह गए। लोगों ने इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर एक-दूसरे से शेयर किया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। किसी ने इसे भोलेनाथ का चमत्कार बताया तो किसी ने शिव की महिमा। श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान शिव ने बड़े संकट को अपने ऊपर ले लिया, जिससे हादसा टल गया। मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण की गुहार लगाई है।
शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली: फर्श पर बना त्रिशूल देख सभी हैरान, बोले- बड़ा संकट टला
संवाद न्यूज एजेंसी, मधुबन (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 06 Sep 2021 02:58 AM IST
विज्ञापन

