सब्सक्राइब करें

Asia Cup: अभ्यास सत्र के दौरान बिना प्रायोजक की जर्सी पहने नजर आए भारतीय खिलाड़ी, गिल ने किया बुमराह का सामना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 06 Sep 2025 10:25 AM IST
सार

भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी ओवल में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया। ड्रीम-11 से हाल ही में मुख्य प्रायोजक का करार टूटने के कारण खिलाड़ी बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर उतरे।

विज्ञापन
After Dream 11 Exit First Look Of India's New Training Jersey In Asia Cup Is Out began its preparations
गिल और बुमराह - फोटो : BCCI X
भारतीय टीम ने दुबई पहुंचने के साथ ही एशिया कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी ओवल में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी बिना प्रायोजक की जर्सी पहने नजर आए जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि टीम एशिया कप में बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। ड्रीम-11 से हाल ही में मुख्य प्रायोजक का करार टूटने के कारण खिलाड़ी बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर उतरे।  
loader
Trending Videos
After Dream 11 Exit First Look Of India's New Training Jersey In Asia Cup Is Out began its preparations
सूर्यकुमार यादव - फोटो : BCCI X
ड्रीम-11 ने बीसीसीआई के साथ तोड़ा था करार
ड्रीम-11 हाल ही में स्पॉन्सरशिप से पीछे हट गया था और उसने बीसीसीआई के साथ अपने करार को तोड़ लिया था। इंग्लैंड दौरे तक टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 का लोगो दिखाई देता था, लेकिन हाल ही में पारित 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' के कारण कंपनी को अपने संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उसने अनुबंध से बाहर निकलने का फैसला किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
After Dream 11 Exit First Look Of India's New Training Jersey In Asia Cup Is Out began its preparations
सैमसन, कुलदीप और वरुण - फोटो : BCCI X
सैमसन ने जितेश पर दिया ध्यान 
अभ्यास सत्र के दौरान गिल ने नेट पर लंबा समय बिताया और इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का भी सामना किया। वहीं, संजू सैमसन ने उमस भरी गर्मी में 30 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया। सैमसन प्लेइंग-11 में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर फैसला दिलचस्प रहने वाला है। विकेटकीपर के तौर पर उनकी प्रतिस्पर्धा जितेश शर्मा से है। जितेश ने अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपिंग अभ्यास किया और इस दौरान सैमसन की नजर उन पर रही। 
After Dream 11 Exit First Look Of India's New Training Jersey In Asia Cup Is Out began its preparations
तिलक और शिवम दुबे - फोटो : BCCI X
अभिषेक-तिलक ने भी किया अभ्यास 
नेट सत्र से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने वार्मअप किया। गिल और बुमराह के बीच नेट्स पर प्रतिस्पर्धा देखने लायक थी। गिल के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी बल्लेबाजी अभ्यास किया। सूर्यकुमार हर्निया की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से पहले जितेश, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी बल्लेबाजी की। अभिषेक ने गेंदबाजी अभ्यास भी किया। वहीं, टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शिवम दुबे के रन अप और एक्शन पर करीब से निगरानी रखी। 
विज्ञापन
After Dream 11 Exit First Look Of India's New Training Jersey In Asia Cup Is Out began its preparations
अर्शदीप और हर्षित राणा - फोटो : BCCI X
अर्शदीप-राणा ने फिटनेस ड्रिल पर बिताया समय 
बुमराह और हार्दिक पांड्या के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भी गेंदबाजी के अलावा फिटनेस ड्रिल पर अधिक समय बिताया। भारत को एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलना है। 14 सितंबर को टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी, जबकि 19 सितंबर को मुकाबला ओमान के साथ होगा। 20 सितंबर से प्लेऑफ खेले जाने हैं। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed