ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग और मैक्स ब्रायंट की धमाकेदार बल्लेबाज के दम पर बिग बैश लीग में शुक्रवार को ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न मास्टर्स को 10 विकेट से करारी मात दी। 19 साल मैक्स ब्रायंट और ऑलराउंडर बेन कटिंग ने मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई और सिर्फ 10 ओवरों में ही 158 रन बना डाले।
VIDEO: 'जय-वीरू' की इस जोड़ी ने की ऐसी धुनाई, गेंदबाजों के उड़े होश, सबूत है ये 13 छक्के
कटिंग ने सिर्फ 30 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के की बदौलत नाबाद 81 रनों की पारी खेली, जबकि मैक्स ने 30 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए
दोनों के बीच हुई जबरदस्त साझेदारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने सिर्फ 6 ओवरों में ही 94 रन बन गए थे। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाजों ने कुल 13 छक्के और 10 चौके जड़े। ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो 158 में से 118 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना हैं।
बता दें कि मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 158 रन बनाए और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। बैन कटिंग को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले मेलबर्न स्टार्स के लिए मार्कस स्टॉनिस ने 51 गेंदों में सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। लेकिन स्टार खिलाड़ियों से भरी इस टीम के मंसूबों पर दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।
81 from 30 balls, including the second fastest half-century in Big Bash history!
देखें वीडियो:
Do you have Ben Cutting in our #BBL08 @Dream11 Fantasy team? He's our MVP of the night, and could have won you big daily prizes! - https://t.co/yGupSeiMWc pic.twitter.com/3gG6foldsb