सब्सक्राइब करें

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक और बवाल, इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने का आग्रह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 07 Jan 2025 01:58 PM IST
सार

तालिबान की 2021 में सत्ता में वापसी के बाद से खेल में महिलाओं की भागीदारी को प्रभावी रूप से गैरकानूनी घोषित कर दिया गया। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों का उल्लंघन भी है।

विज्ञापन
Britain Politicians urged England cricket to boycott Champions Trophy 2025 match against Afghanistan
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान - फोटो : Twitter
ब्रिटेन के 160 से अधिक राजनेताओं ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है। राजनेता चाहते हैं कि ईसीबी तालिबान शासन के महिलाओं के अधिकारों के दमन के खिलाफ आवाज उठाए और 26 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पुरुषों के वनडे मैच का बहिष्कार करे। चैपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इंग्लैंड को अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।
Trending Videos
Britain Politicians urged England cricket to boycott Champions Trophy 2025 match against Afghanistan
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - फोटो : अमर उजाला
ब्रिटेन के सांसदों ने एक पत्र लिखकर ईसीबी से आपत्ति दर्ज कराई
तालिबान की 2021 में सत्ता में वापसी के बाद से खेल में महिलाओं की भागीदारी को प्रभावी रूप से गैरकानूनी घोषित कर दिया गया। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों का उल्लंघन भी है, लेकिन अफगानिस्तान को आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति है। ऐसे में ब्रिटेन के सांसदों ने एक पत्र लिखकर ईसीबी से अपनी नैतिक आपत्ति दर्ज कराने की अपील की है।

Yuvraj on Rohit-Virat: युवराज ने किया रोहित-विराट का समर्थन, बोले- घर पर कीवियों से हार BGT में शिकस्त से बड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
Britain Politicians urged England cricket to boycott Champions Trophy 2025 match against Afghanistan
टोनिया - फोटो : Twitter
पत्र लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाजी ने लिखा
यह पत्र लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाजी ने लिखा है और इसमें निगेल फराज और जेरेमी कॉर्बिन सहित हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सांसदों के हस्ताक्षर हैं। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड को संबोधित पत्र में कहा गया है, 'हम इंग्लैंड की पुरुष टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों से तालिबान के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले बुरे व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह करते हैं।'

Champions Trophy 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, शमी-हार्दिक की हो सकती है वापसी, यशस्वी-नीतीश को मिलेगा मौका? 
Britain Politicians urged England cricket to boycott Champions Trophy 2025 match against Afghanistan
इंग्लैंड की टीम - फोटो : ICC/T20 World Cup
'दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
इसमें कहा गया है, 'हम ईसीबी से अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी मैच के बहिष्कार पर विचार करने का भी आग्रह करते हैं ताकि यह स्पष्ट संकेत दिया जा सके कि इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' पत्र के अनुसार, 'हमें लैंगिक भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और हम ईसीबी से अफगानिस्तान की महिलाओं और लड़कियों को एकजुटता और आशा का एक दृढ़ संदेश देने का आग्रह करते हैं कि उनकी पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया गया है।'
विज्ञापन
Britain Politicians urged England cricket to boycott Champions Trophy 2025 match against Afghanistan
अफगानिस्तान महिला टीम - फोटो : Cricket Australia
'सदस्य देशों से एक समान दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं'
गोल्ड ने त्वरित प्रतिक्रिया जारी करते हुए ईसीबी के सिद्धांतों की पुष्टि करते हुए सुझाव दिया कि वह अकेले कोई फैसला करने के बजाय सभी सदस्य देशों से एक समान दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, 'ईसीबी तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ के जा रहे बुरे व्यवहार की कड़ी निंदा करता है।'

Ponting On Shami: 'ऑस्ट्रेलिया में वह अंतर पैदा कर सकते थे', रिकी पोंटिंग ने शमी के चोट प्रबंधन पर उठाए सवाल
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed