सब्सक्राइब करें

World Cup 2019: इन खिलाड़ियों पर होगी 125 करोड़ हिंदुस्तानियों की निगाहें, ऐसा रहा IPL में प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Mukesh Jha Updated Thu, 16 May 2019 02:44 PM IST
विज्ञापन
Eyes on these 11 players of team india in icc world cup 2019
भारतीय विश्व कप टीम का IPL में प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला

मुंबई की जीत के साथ ही लगभग डेढ़ महीने चला वाला IPL अब खत्म हो चुका है। दुनिया की इस सबसे बड़ी टी-20 लीग में बड़े-बड़े धुरंधरों ने जमकर पसीना बहाया। IPL के बाद अब क्रिकेट का डोज 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप से मिलेगा। दो बार का चैंपियन भारत इस बार भी अपनी दावेदारी ठोक रहा है। तो चलिए जानते हैं विश्व कप में सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के उम्मीदों का बोझ लिए इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL में कैसा रहा?


 


 

Trending Videos
Eyes on these 11 players of team india in icc world cup 2019
SHIKHAR DHAWAN

शिखर धवन 

इस IPL में टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला। दिल्ली को दूसरे क्वालिफायर तक पहुंचाने में धवन बेहद अहम रहे। शिखर ने 16 मैचों में 521 रन बनाए और शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Eyes on these 11 players of team india in icc world cup 2019
rohit sharma

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हिटमैन ने जरूर अपनी कप्तानी में मुंबई को रिकॉर्ड चौथी बार IPL का सिकंदर बनाया, लेकिन बल्ले से वो कमाल नहीं दिखा पाए जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थ। हालांकि ये बात भी उतनी ही सही है।कि पिछले दो सीजन के मुकाबले। इस बार उनके बल्ले से ज्यादा रन निकले। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप में धाक जमानी है तो अपनी सलामी जोड़ी को सलामत रखना होगा। रोहित ने 15 मैचों में 31.15 की औसत के साथ 405 रन बनाए।

Eyes on these 11 players of team india in icc world cup 2019
विराट कोहली

विराट कोहली

अब जब बात मध्यक्रम की होगी तो टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का नाम जेहन में सबसे पहले आता है। विराट शायद ही बीते आईपीएल को कभी याद करना चाहेंगे। वजह हैं उनके आंकड़ें। हालांकि, इस सीजन में न उनका बल्ला चला और न कप्तानी पर फिट बैठे। मगर वह कहते हैं न जख्मी शेर बेहद खतरनाक होता है। ऐसे में विराट की खुद को साबित करने की आग वर्ल्ड कप में कहीं दुश्मनों पर भारी न पड़ जाए। विराट ने IPL के 12वें सीजन के 14 मैचों में 33.14 की औसत से 464 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 2 अर्धशतक बनाए।

विज्ञापन
Eyes on these 11 players of team india in icc world cup 2019
MS DHONI

एमएस धोनी

उम्रदराज खिलाड़ियों की फौज कही जाने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम फाइनल तक पहुंची। धोनी का फाइनल में रनआउट होना ही चेन्नई को चैंपियन बनने से दूर कर बैठा, लेकिन इससे पहले ग्रुप मैचों में ये धोनी ही थे,जिनके प्रदर्शन से टीम अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बनाने में कायम रही थी। धोनी इस IPL की भट्टी में एक बार फिर निखर कर निकले। माही के इस प्रदर्शन का फायदा निश्चित तौर पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में मिलेगा। धोनी ने 12 मैचों मं 31.15 की औसत से 416 रन बनाए। इस दौरान धओनी ने 3 अर्धशतक लगाए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed