टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। पांड्या का एकांतवास बुधवार सुबह पूरा हो रहा और वह तभी अभ्यास शुरू करेंगे। यानी वह साथियों के एक दिन बाद अभ्यास पर उतरेंगे। हो सकता है कि वह चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट में खेले भी नहीं लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर होने वाली टेस्ट सीरीज के मद्देनजर उनका अपनी गेंदबाजी पर कार्यभार बढ़ाना जरूरी है।
अब तक सदमे से नहीं उबर पाए हैं हार्दिक पांड्या, पिता की मौत के बाद आज पहली बार पकड़ेंगे बल्ला
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक स्वदेश लौट आए थे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों में लगे थे। लेकिन इसी दौरान उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पांड्या ने अपने पिता हिमांशु पांड्या को खो दिया। उनके पिता का पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हार्दिक इसके बाद क्रिकेट से भी दूर हो गए। फिलहाल वह फिर से बल्ला थामने के लिए तैयार हैं लेकिन वे अभी भी पिता की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
View this post on Instagram
हार्दिक हर दिन पिता से जुड़े पुराने वीडियोज और उनकी तस्वीरों को शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के साथ की अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की। इसके बाद उन्होंने एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पिता को नई कार गिफ्ट करते हुए उन्हें सरप्राइज दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता हिमांशु पांड्या का अहम योगदान था। उन्होंने अपने दोनों बेटों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनाने के लिए कई त्याग और संघर्ष किए थे।