सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: 'टेस्ट क्रिकेट से छेड़छाड़ की जरूरत नहीं..', शुभमन बोले- इकलौता प्रारूप जो आपको दूसरा मौका देता है

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 05 Aug 2025 09:24 AM IST
सार

गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे विचार से टेस्ट क्रिकेट जैसा है वैसा ही रहना चाहिए क्योंकि यह सबसे फायदेमंद और संतोषजनक प्रारूप है। इसमें जीत हासिल करने के लिए आपको सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।'

विज्ञापन
IND vs ENG: 'No need to tamper with Test cricket..', Shubman Gill said- only format that gives you 2nd chance
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : PTI
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट से छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी है। भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद गिल ने इस प्रारूप पर बात की। दरअसल, फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी20 लीग के आने के बाद से टेस्ट क्रिकेट पर खतरे की बात की जा रही है, लेकिन भारत-इंग्लैंड सीरीज के पांचों मैच पांचवें दिन तक चले और रोमांचक बने रहे। गिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर टेस्ट मैच चार दिवसीय होते तो इस सीरीज के चार मैच ड्रॉ पर समाप्त होते।
Trending Videos
IND vs ENG: 'No need to tamper with Test cricket..', Shubman Gill said- only format that gives you 2nd chance
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : PTI
गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे विचार से टेस्ट क्रिकेट जैसा है वैसा ही रहना चाहिए क्योंकि यह सबसे फायदेमंद और संतोषजनक प्रारूप है। इसमें जीत हासिल करने के लिए आपको सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इस प्रारूप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको हमेशा दूसरा मौका देता है, जो किसी अन्य प्रारूप में संभव नहीं है। आप अगर कड़ी मेहनत और सही दिशा में काम करते रहेंगे तो आपके पास हमेशा दूसरा मौका होगा। मुझे नहीं लगता कि इस प्रारूप में कोई बदलाव किया जाना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG: 'No need to tamper with Test cricket..', Shubman Gill said- only format that gives you 2nd chance
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : PTI
कंधे की चोट के कारण वह ओवल टेस्ट नहीं खेल पाए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि इस सीरीज का हिस्सा बनना खास था। उन्होंने इस भारत और इंग्लैंड की प्रतिद्वंद्विता की एशेज से तुलना करने से जुड़े सवाल पर कहा, 'मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा से एक बहुत बड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है। इसमें सिर्फ एशेज जैसा नाम जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन यह सीरीज हमेशा से बड़ी रही है। मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगा।'
IND vs ENG: 'No need to tamper with Test cricket..', Shubman Gill said- only format that gives you 2nd chance
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : PTI
स्टोक्स ने कहा, 'इसका हिस्सा बनना काफी खास रहा है। हर मैच में उतार-चढ़ाव और रोमांच बना रहा। कभी भारत का पलड़ा भारी रहा, तो कभी हमारा।' इस सीरीज ने स्टोक्स को 2023 में घरेलू मैदान पर हुई एशेज की याद दिला दी। उन्होंने कहा, 'इस सीरीज का हिस्सा बनना और इस तरह के पांच मैचों का अनुभव करना बहुत खास रहा है। 2023 में एशेज के दौरान भी हम ऐसी ही स्थिति में थे जब हमें यहां आकर मैच जीतना था। वह भी एक खास सीरीज थी जिसका मैं हिस्सा था।'
विज्ञापन
IND vs ENG: 'No need to tamper with Test cricket..', Shubman Gill said- only format that gives you 2nd chance
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : PTI
गिल ने यह भी कहा कि जो जुझारूपन भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया है, वही उनकी टीम की पहचान है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी की अनुपस्थिति में गिल और उनकी टीम के लिए यह एक बड़ी सीरीज थी। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह भी सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे जिससे टीम को हर मैच में गेंदबाजी संयोजन बदलना पड़ा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed