भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत गुरुवार (छह अक्तूबर) को हुई। बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में नौ रन से जीत हासिल की। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया। अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी। इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले। कुलदीप की कमाल की गेंदबाजी और डेविड मिलर से उनके भिड़त से लेकर भारत की खराब फील्डिंग और दीपक चाहर का कमेंटेटर मुरली कार्तिक का नकल करना तक।
शुभमन गिल ने छोड़ा पहला कैच
2 of 10
शुभमन गिल कैच छोड़ते हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
यह मैच भारत की खराब फील्डिंग के लिए याद किया जाएगा। इसकी शुरुआत शुभमन गिल ने की थी। उन्होंने नौवें ओवर में यानेमन मलान का आसान कैच छोड़ दिया था। शार्दुल ठाकुर की गेंद को मलान ठीक से नहीं खेल पाए। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और पहले स्लिप में खड़े गिल के पास गई, लेकिन वह आसान कैच नहीं ले पाए।
ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W: एशिया कप में भारत की पहली हार, पाकिस्तान के खिलाफ पांच साल बाद टी20 में हारी टीम इंडिया
मोहम्मद सिराज ने छोड़ा कैच
3 of 10
मोहम्मद सिराज कैच छोड़ते हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कैच टपकाए। आवेश खान की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने हेनरिच क्लासेन का कैच टपका दिया। क्लासेन ने 65 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
सिराज के बाद बिश्नोई ने भी कैच टपकाया
4 of 10
रवि बिश्नोई ने भी कैच छोड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
ऐसा नहीं है कि सिर्फ गिल और सिराज ने ही खराब फील्डिंग की। उनका साथ रवि बिश्नोई ने भी दिया। 38वें ओवर में ही आवेश की दूसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने भी कैच छोड़ दिया। डेविड मिलर ने मिड-विकेट की ओर शॉट खेला। बिश्नोई ने कैच लेने के लिए डाइव तो लगाया, लेकिन उसे लपक नहीं पाए।
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: 'घायल' जडेजा ने मारा फिल्मी डायलॉग, लिखा- खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का...
बॉल ब्वॉय ने लिया कैच
5 of 10
बॉल ब्वॉय ने बाउंड्री के बाहर लिया कैच
- फोटो : सोशल मीडिया
मजे की बात यह है कि 38वें ओवर में ही बाउंड्री के बाहर खड़े बॉल ब्वॉय ने चौथी गेंद पर मिलर के छक्के को लपक लिया। बॉल ब्वॉय को मुश्किल कैच लेता देखा सभी हैरान हो गए। इसके बाद सिराज, गिल और बिश्नोई सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।