सब्सक्राइब करें

IND vs SA T20 Series: RCB के इन दो गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका में खेलते देखना चाहते हैं कुंबले, जमकर की तारीफ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 06 Nov 2024 05:36 PM IST
सार

कुंबले ने हैरानी जताई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विजयकुमार को रिटेन नहीं किया। कुंबले ने रमनदीप को लेकर भी बयान दिया है।

विज्ञापन
IND vs SA T20 Series: Anil Kumble wants to see Vijaykumar and Yash Dayal playing in South Africa, praises them
विजयकुमार और यश दयाल - फोटो : IPL/BCCI
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम डरबन में शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस टीम के कोच हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले का मानना है कि यश दयाल, विजयकुमार विशाक और रमनदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय टी20 टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलना चाहिए।
loader
Trending Videos
IND vs SA T20 Series: Anil Kumble wants to see Vijaykumar and Yash Dayal playing in South Africa, praises them
अनिल कुंबले - फोटो : Social Media
कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।' कुंबले ने तेज गेंदबाज यश दयाल की शानदार वापसी करने के लिए प्रशंसा की, जिन पर रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के दौरान लगातार पांच छक्के जड़े थे। उन्होंने कहा, 'यश दयाल जिन पर रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाए थे, उन्होंने क्या शानदार वापसी की। इससे उनके जज्बे का पता चलता है। वह बाएं हाथ का शानदार तेज गेंदबाज है जो दोनों तरफ गेंद को मूव कर सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA T20 Series: Anil Kumble wants to see Vijaykumar and Yash Dayal playing in South Africa, praises them
यश दयाल - फोटो : IPL/BCCI
कुंबले ने हैरानी जताई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विजयकुमार को रिटेन नहीं किया। उन्होंने कहा, 'विजयकुमार वास्तव में बहुत अच्छा तेज गेंदबाज है जिसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे वास्तव में हैरानी हुई कि आरसीबी ने उसे रिटेन नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में उसे मौका मिलेगा। उसके पास डेथ ओवरों के लिए हर तरह का वेरिएशन है।'
IND vs SA T20 Series: Anil Kumble wants to see Vijaykumar and Yash Dayal playing in South Africa, praises them
रमनदीप सिंह - फोटो : IPL/BCCI
कुंबले ने कहा कि अगर रमनदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो उनका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'रमनदीप अच्छा आक्रामक बल्लेबाज और शानदार क्षेत्ररक्षक है। मुझे उम्मीद है कि उसका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाएगा क्योंकि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के नियम के बाद लोग ऑलराउंडर को नजर अंदाज करने लगे हैं।'
विज्ञापन
IND vs SA T20 Series: Anil Kumble wants to see Vijaykumar and Yash Dayal playing in South Africa, praises them
सूर्यकुमार और हार्दिक - फोटो : BCCI
टी20 सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस प्रकार हैं...
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमिलेने, लूथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed