{"_id":"62ff86ac2fdcc74961149dcb","slug":"ind-vs-zim-2nd-odi-will-kl-rahul-get-a-chance-to-bat-before-the-asia-cup-vvs-laxman-can-take-decision","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs ZIM 2nd ODI: क्या एशिया कप से पहले केएल राहुल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका? लक्ष्मण कर सकते हैं प्रयोग","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ZIM 2nd ODI: क्या एशिया कप से पहले केएल राहुल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका? लक्ष्मण कर सकते हैं प्रयोग
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हरारे Published by: रोहित राज Updated Sat, 20 Aug 2022 01:10 AM IST
1 of 5
केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (20 अगस्त) को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने गुरुवार को पहला वनडे 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। शिखर धवन और शुभमन गिल ने नाबाद 192 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई थी। अब दूसरे वनडे में सबकी नजरें कप्तान केएल राहुल पर होंगी।
राहुल आईपीएल के बाद से चोट के कारण पेशेवर क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। उन्हें एशिया कप टीम में चुना गया है। ऐसे में कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण चाहेंगे कि राहुल को एशिया कप से बल्लेबाजी का मौका मिल सके। इससे उन्हें लय में लौटने का अवसर मिल सकेगा। हरारे में शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। ऐसे में राहुल अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हैं और ओपनिंग करते हैं तो उन्हें स्विंग के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।
2 of 5
ट्रॉफी के साथ जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाबवा और भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एशिया कप में राहुल करेंगे ओपनिंग
भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना है। पाकिस्तानी टीम में शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ जैसे गेंदबाज हैं। दोनों स्विंग कराने में माहिर हैं। एशिया कप में राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा। ऐसे में वह अगर यहां अभ्यास कर लेते हैं तो उनके लिए अच्छा होगा। जिम्बाब्वे के पास जेम्स एंडरसन और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन उछालभरी पिच पर तेज हवाओं के बीच बल्लेबाजी मुश्किल होगी।
विज्ञापन
3 of 5
दीपक चाहर
- फोटो : सोशल मीडिया
पहले घंटे में स्विंग होती है गेंद
पहले वनडे के बाद दीपक चाहर ने कहा था कि दूसरी पारी में गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है, लेकिन मैच के पहले घंटे में बल्लेबाजों को स्विंग का सामना करना पड़ता है। यह किसी के लिए आसान नहीं है। राहुल अगर ओपनिंग करने के बारे में सोचते हैं तो शुभमन गिल को नीचे उतरना होगा। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे।
4 of 5
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
हुड्डा और सैमसन को लेकर बनेगी नई रणनीति
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन को लेकर भी नई रणनीति दिखाई दे सकती है। हुड्डा को अगर बल्लेबाजी के लिए ऊपर उतारा जाए तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं, संजू सैमसन अगर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं तो पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं। धवन के हाथ में चोट लगी है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो ईशान किशन या केएल राहुल को गिल के साथ भेजा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
विज्ञापन
दोनों टीमें:
भारत: केएल राहुल ( कप्तान ), शिखर धवन , ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।