टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को होगा। इस मैच में चौके-छक्के के अलावा भरपूर ग्लैमर भी देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों की पत्नियां दुबई पहुंचकर बायो बबल का हिस्सा बन चुकी हैं। मैच के दौरान ये सभी अपनी टीम को सपोर्ट करती दिखेंगी और स्टेडियम में ग्लैमर का तड़का भी लगेगा। कई भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां पहले से ही दुबई में मौजूद हैं और बायो बबल का हिस्सा भी हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों की पत्नियां भी दुबई पहुंच चुकी हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में भी पहुंचेंगी। आईसीसी ने पहले ही खिलाड़ियों के परिवार को बायो बबल में रहने की अनुमति दे दी है।
भारतीय टीम की बात करें ते कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, रोहित की पत्नी रितिका, बुमराह की पत्नी संजना, हार्दिक की पत्नी नताशा और सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा भारत और पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचेंगी। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों में शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा, मोहम्मद हफीज की पत्नी नाजिया और हसन अली की पत्नी भी दुबई में हैं और वो भी अपने पति को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचेंगी।
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के मैच में लगेगा ग्लैमर का तड़का, स्टेडियम में पहुंचेंगी खिलाड़ियों की पत्नी, देखिए Photos
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 24 Oct 2021 07:49 AM IST
सार
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में ग्लैमर का तड़का भी लगने वाला है। दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों की पत्नियां दुबई पहुंच चुकी हैं और बायो बबल में भी शामिल हो चुकी हैं। बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा से और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सहित कई खिलाड़ियों की पत्नियां यह मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगी।
विज्ञापन
