सब्सक्राइब करें

BCCI: 'पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर सरकार की हिदायतों का पालन कर रहे', भारत-PAK मैच से पहले बोले अरुण धूमल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 12 Sep 2025 02:54 PM IST
सार

यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूएई में एशिया कप चल रहा है और 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाना है। कई फैंस, राजनेता और पूर्व क्रिकेटर्स बीसीसीआई और भारत सरकार से इस मैच का बहिष्कार करने की मांग करने की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन
'India Clarifies Stance, No Bilateral, only Multinational Tournaments with Pakistan, says Arun Dhumal Asia Cup
अरुण धूमल का बड़ा बयान सामने आया है - फोटो : ANI
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। धूमल ने बताया कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय टीम को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना होगा। हालांकि, धूमल ने कहा कि बीसीसीआई भारत सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के अलावा कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी।
loader


सरकार की नई खेल नीति
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर पहली बार एक स्पष्ट नीति बनाई है। धूमल ने बताया, 'इस नीति के मुताबिक, भारत अब किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा, चाहे वह मुकाबला तटस्थ स्थल पर ही क्यों न हो। हालांकि, अगर वह टूर्नामेंट बहु-राष्ट्रीय है जैसे एसीसी या आईसीसी आयोजनों में होता है, तो भारतीय टीम को उसमें हिस्सा लेना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना होगा।'
Trending Videos
'India Clarifies Stance, No Bilateral, only Multinational Tournaments with Pakistan, says Arun Dhumal Asia Cup
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : ANI
एशिया कप से पहले आया बयान
यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूएई में एशिया कप चल रहा है और 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाना है। कई फैंस, राजनेता और पूर्व क्रिकेटर्स बीसीसीआई और भारत सरकार से इस मैच का बहिष्कार करने की मांग करने की मांग कर रहे हैं। धूमल ने कहा, 'मैं भारतीय टीम को शुभकामना देना चाहता हूं। पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारत सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे लेकिन एसीसी या आईसीसी ट्रॉफी खेलना होगा। हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'India Clarifies Stance, No Bilateral, only Multinational Tournaments with Pakistan, says Arun Dhumal Asia Cup
भारत बनाम पाकिस्तान (WCL) - फोटो : instagram
सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के खेल या व्यावसायिक संबंध को लेकर जनता के बीच गुस्सा है। अप्रैल में हुए इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया। कुछ महीनों पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान से दो बार खेलने से मना कर दिया था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में इस मैच को रोकने को लेकर याचिका भी दायर की गई थी, जिस पर त्वरित सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था।
'India Clarifies Stance, No Bilateral, only Multinational Tournaments with Pakistan, says Arun Dhumal Asia Cup
हरभजन सिंह - फोटो : ANI
हरभजन सिंह ने भी किया था विरोध
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध किया है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि जब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य नहीं होते, तब तक दोनों देशों को आपस में न तो क्रिकेट खेलना चाहिए और न ही व्यापारिक संबंध रखने चाहिए। हरभजन उस इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा थे, जिसने जुलाई में इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।
विज्ञापन
'India Clarifies Stance, No Bilateral, only Multinational Tournaments with Pakistan, says Arun Dhumal Asia Cup
रिजवान और कोहली - फोटो : ICC
संजय राउत का आया था बयान
वहीं, इस मैच को लेकर लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, '...हम इस भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करेंगे। महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और हमारा अभियान 'सिंदूर रक्षा अभियान' है... आपने कहा था कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। अगर पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे, तो खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चलेंगे? यह देशद्रोह है, बेशर्मी है।'

बीसीसीआई अध्यक्ष को लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू
धूमल से जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'एक सप्ताह के भीतर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तभी हमें स्पष्ट तस्वीर मिल जायेगी कि अगला अध्यक्ष कौन होगा।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed