सब्सक्राइब करें

AUS vs IND T20 Photos: फिर फाइनल में टूटा बेटियों का दिल, कप्तान हरमनप्रीत निराश, रोहित फोन पर देखते रहे मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 08 Aug 2022 09:55 AM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम की कप्तान हरमनप्रीत निराश हो गईं। वहीं, पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा मोबाइल पर मैच देखते रहे, लेकिन अंत में उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी। 

विज्ञापन
India lost to Australia in CWG 2022 women's cricket Final match Captain harmanpreet disappointed
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : सोशल मीडिया
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था और भारतीय टीम रजत पदक जीतने में कामयाब रही है। वहीं, न्यूजीलैंड ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 161 के स्कोर पर रोक लिया था, लेकिन बल्लेबाजी में आखिरी समय पर टीम इंडिया दबाव में आ गई और मैच हार गई। इस हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखाई दीं। 


भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी फोन पर यह मैच देख रहे थे, लेकिन उन्हें भी अंत में निराशा हाथ लगी। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गई, लेकिन इसके बावजूद उसे मैच खेलने दिया गया। वहीं, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने अपनी फील्डिंग से कमाल किया। यहां हम इस मैच के ऐसे ही रोमांचचतक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं। 
Trending Videos
India lost to Australia in CWG 2022 women's cricket Final match Captain harmanpreet disappointed
रजत पदक जीतने के बाद भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी काफी खुश नजर आईं, लेकिन इससे पहले सभी खिलाड़ी निराश थे। रजत पदक जीतने की खुशी से ज्यादा स्वर्ण पदक न जीत पाने का अफसोस था। भारतीय टीम एक बार फिर फाइनल मैच में जीत नहीं हासिल कर पाई। वनडे और टी20 विश्वकप के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
India lost to Australia in CWG 2022 women's cricket Final match Captain harmanpreet disappointed
महिला टीम का मैच देखते भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी - फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर महिला टीम का मैच मोबाइल फोन पर देखा, लेकिन अंत में सभी को निराशा हाथ लगी। महिला टीम के मैच के साथ वेस्टइंडीज के साथ पुरुष टीम का मैच भी चल रहा था और रोहित ने इस मैच में आराम करने का फैसला किया था। इसके बाद वो महिला टीम का मैच देखते नजर आए। 
India lost to Australia in CWG 2022 women's cricket Final match Captain harmanpreet disappointed
ताहिला मैकग्राथ - फोटो : सोशल मीडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ताहिला मैकग्राथ कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण भी थे। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी। आयोजकों ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई और कोरोना संक्रमित होने के बावजूद ताहिला यह मैच खेलीं। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वो गेंद और बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाईं। 
विज्ञापन
India lost to Australia in CWG 2022 women's cricket Final match Captain harmanpreet disappointed
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : सोशल मीडिया
फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद निराश नजर आईं। उन्होंने इस मैच में 65 रन की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर ले गई थीं, लेकिन अहम समय पर वो आउट हो गईं और भारतीय टीम अंत में बिखर गई। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed