{"_id":"696b499caad5bab7f70089ee","slug":"india-vs-new-zealand-3rd-odi-2026-playing-xi-dream11-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2026-01-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ Playing 11: क्या नीतीश रेड्डी को फिर मौका देगा भारत? निर्णायक मैच में गेंदबाजी क्रम में बदलाव संभव","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ Playing 11: क्या नीतीश रेड्डी को फिर मौका देगा भारत? निर्णायक मैच में गेंदबाजी क्रम में बदलाव संभव
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 18 Jan 2026 08:16 AM IST
सार
IND vs NZ Playing 11 Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत एकादश में बदलाव करता है या नहीं।
विज्ञापन
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मैच काफी अहम होगा। भारत का वनडे में इंदौर में अब तक रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है और यहां खेले सभी सात वनडे मैचों में टीम को जीत मिली है। भारत की कोशिश रहेगी कि वह सीरीज अपने नाम करे।
Trending Videos
रोहित शर्मा
- फोटो : PTI
रोहित को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
इस सीरीज में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले रोहित शर्मा पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। शीर्ष क्रम पर उनका बेहद आक्रामक रवैया हालिया वनडे मैचों में भारत की रणनीति का अहम हिस्सा रहा है, लेकिन बार-बार जल्दी आउट होने से उन पर थोड़ा दबाव बढ़ गया है। दूसरी ओर विराट कोहली भारत की वनडे बल्लेबाजी का मुख्य आधार बने हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए 50 ओवर का अगला टूर्नामेंट संभवतः जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान होगा और ऐसे में प्रशंसक एक बार फिर कोहली और रोहित से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
इस सीरीज में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले रोहित शर्मा पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। शीर्ष क्रम पर उनका बेहद आक्रामक रवैया हालिया वनडे मैचों में भारत की रणनीति का अहम हिस्सा रहा है, लेकिन बार-बार जल्दी आउट होने से उन पर थोड़ा दबाव बढ़ गया है। दूसरी ओर विराट कोहली भारत की वनडे बल्लेबाजी का मुख्य आधार बने हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए 50 ओवर का अगला टूर्नामेंट संभवतः जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान होगा और ऐसे में प्रशंसक एक बार फिर कोहली और रोहित से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीतीश रेड्डी
- फोटो : BCCI
नीतीश या बदोनी किसे मिलेगा मौका?
- यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भारतीय टीम प्रबंधन नीतीश कुमार रेड्डी और आयुष बदोनी में से किस को अंतिम एकादश में रखता है।
- ऑलराउंडर रेड्डी तेज गेंदबाजी करते हैं लेकिन गेंदबाजी में उनका इस्तेमाल कम ही किया जाता है।
- नीतीश दूसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर की जगह खेले थे, लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
- बदोनी मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं और यहां की परिस्थितियां उनके लिए अनुकूल हो सकती हैं।
- अगर बदोनी को मौका मिलता है तो वह डेब्यू करेंगे। हालांकि, टीम प्रबंधन नीतीश को एक और मौका दे सकता है।
भारतीय टीम
- फोटो : BCCI
प्रसिद्ध को बाहर बैठा सकता है भारत
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने से भारतीय आक्रमण को मजबूती मिल सकती है। यहां के मैदान पर सफलता अक्सर तेज गति के बजाय विविधताओं पर निर्भर करती है। अर्शदीप की नई गेंद को स्विंग कराने, विकेट को निशाना बनाकर गेंदबाजी करने और डेथ ओवरों में यॉर्कर डालने की क्षमता भारत को रणनीतिक बढ़त दिलाएगी। उनके टीम में शामिल होने से स्पिनरों पर बोझ भी कम होगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह टीम में किसकी जगह लेंगे। मोहम्मद सिराज की नई गेंद से गेंदबाजी करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर रखना मुश्किल है। परिस्थितियों और बल्लेबाजी की गहराई को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में लिया जा सकता है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने से भारतीय आक्रमण को मजबूती मिल सकती है। यहां के मैदान पर सफलता अक्सर तेज गति के बजाय विविधताओं पर निर्भर करती है। अर्शदीप की नई गेंद को स्विंग कराने, विकेट को निशाना बनाकर गेंदबाजी करने और डेथ ओवरों में यॉर्कर डालने की क्षमता भारत को रणनीतिक बढ़त दिलाएगी। उनके टीम में शामिल होने से स्पिनरों पर बोझ भी कम होगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह टीम में किसकी जगह लेंगे। मोहम्मद सिराज की नई गेंद से गेंदबाजी करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर रखना मुश्किल है। परिस्थितियों और बल्लेबाजी की गहराई को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में लिया जा सकता है।
विज्ञापन
केएल राहुल
- फोटो : BCCI
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं
नीतीश रेड्डी को छोड़ दें तो इस बात की संभावना कम ही है कि भारत इस मैच के लिए बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह का बदलाव करेगा। केएल राहुल की भूमिका एक ऐसा पहलू है जहां पहले से ही स्पष्टता नजर आती है। नंबर पांच पर उनके अच्छे प्रदर्शन से इस बात का पता चलता है कि उन्हें इसी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारना सही होगा। वह इस नंबर पर दबाव में भी सूत्रधार की अच्छी भूमिका निभा सकते हैं।
नीतीश रेड्डी को छोड़ दें तो इस बात की संभावना कम ही है कि भारत इस मैच के लिए बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह का बदलाव करेगा। केएल राहुल की भूमिका एक ऐसा पहलू है जहां पहले से ही स्पष्टता नजर आती है। नंबर पांच पर उनके अच्छे प्रदर्शन से इस बात का पता चलता है कि उन्हें इसी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारना सही होगा। वह इस नंबर पर दबाव में भी सूत्रधार की अच्छी भूमिका निभा सकते हैं।