सब्सक्राइब करें

आखिर जीत के जश्न में डूबे रोहित शर्मा क्यों हो गए भावुक?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Mukesh Jha Updated Tue, 14 May 2019 09:44 AM IST
विज्ञापन
ipl 2019 mi vs csk final : mumbai indians captain rohit sharma gets emotional
रोहित शर्मा - फोटो : social media

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL 2019 के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए और ड्रेसिंग रूम में बात करते हुए अतीत की यादों में खो गए।


 

Trending Videos
ipl 2019 mi vs csk final : mumbai indians captain rohit sharma gets emotional
मुंबई - फोटो : social media

मुंबई ने रविवार को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई को मात देकर चौथी बार IPL का खिताब अपने नाम किया। जब सभी तरह की आवाजें ड्रेसिंग रूम में शांत हो रही थीं और विजेता होने का अहसास रोहित के जहन में घर कर गया था तब इस कप्तान ने 20 मार्च 2018 को याद किया जब दिल्ली ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर मुंबई के सफर को खत्म किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
ipl 2019 mi vs csk final : mumbai indians captain rohit sharma gets emotional
रोहित शर्मा और लसिथ मलिंगा - फोटो : पीटीआई

दिल्ली के हाथों मिली हार के कारण मुंबई बीते सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। यही टीम रविवार को सभी के आकर्षण का केंद्र रही। पहले इसी टीम की काबिलियत पर सभी शक कर रहे थे, लेकिन कप्तान ने अपनी टीम का साथ दिया। मुश्किल समय में कप्तान से मिले समर्थन से खिलाड़ियों का विश्वास बढ़ा और टीम चौथी बार IPL जीती।

ipl 2019 mi vs csk final : mumbai indians captain rohit sharma gets emotional
रोहित शर्मा - फोटो : file photo

रोहित ने जीतने के बाद कहा, 'बीते साल दिल्ली में हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। मैंने यही कहा था कि यह हमारे पास शानदार टीम है। 2018 सीजन में हमारा सफर उम्मीदों के मुताबिक नहीं गया था, लेकिन मुझे भरोसा था कि यह टीम चमत्कार कर सकती है। आज हमने अपने आप को साबित किया है। यह हमारी टीम की पहचान है। हमने आखिरी तक हर किसी पर विश्वास किया। हम में से हर कोई इस सीजन शानदार खेला और मैं ऐसा भाग्यशाली खिलाड़ी बना जिसने यह ट्रॉफी उठाई। इसलिए आप सभी को धन्यवाद, खिलाड़ियों को, सपोर्ट स्टाफ को, प्रबंधन को, हर किसी को जो इस सफर में हमारे साथ रहा।'

विज्ञापन
ipl 2019 mi vs csk final : mumbai indians captain rohit sharma gets emotional
Nita Ambani - फोटो : twitter

सूत्रों की मानें तो इस साल ईडन गार्डन्स में कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के मालिक नीता अंबानी, आकाश ने टीम से बात की थी और खिलाड़ियों से अपने आप पर विश्वास रखने को कहा था। आकाश ने तो यहां तक कहा था कि जब कोलकाता वानखेड़े में आए तो हार का बदला लिया जाए। मुंबई ने न सिर्फ उस हार का बदला लिया बल्कि इसके बाद सीजन के दो और मैच जीत चैम्पियंस का तमगा हासिल किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed