सब्सक्राइब करें

IPL 2025: चेपॉक पर 76 मैचों में तीसरी बार ऑलआउट हुई CSK, पहली बार घर पर एक सत्र में लगातार 4 मैच हारी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 26 Apr 2025 11:35 AM IST
सार

सीएसके ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक में दूसरी बार लगातार चार मैच गंवाए। वहीं, एक सत्र में पहली बार टीम चेपॉक में लगातार चार मैच हारी है। वहीं, सनराइजर्स ने चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ छह मैचों में पहली जीत दर्ज की।

विज्ञापन
IPL 2025: CSK lost four consecutive matches for second time at Chepauk vs SRH, 2nd team eliminated after RR
चेन्नई सुपर किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं। कोई चमत्कार ही अब इस टीम को अंतिम-चार में पहुंचा सकता है। सीएसके राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। यह सत्र सीएसके के लिए बेहद खराब रहा। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग, तीनों श्रेणी में सीएसके के खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया।


नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर कप्तानी सौंपी गई, लेकिन इससे टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। टीम के खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सीएसके ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक में दूसरी बार लगातार चार मैच गंवाए। वहीं, एक सत्र में पहली बार टीम चेपॉक में लगातार चार मैच हारी है। वहीं, सनराइजर्स ने चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ छह मैचों में पहली जीत दर्ज की।
Trending Videos
IPL 2025: CSK lost four consecutive matches for second time at Chepauk vs SRH, 2nd team eliminated after RR
चेन्नई सुपर किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
चेपॉक में पहली बार एक सीजन में लगातार चार मैच हारी
चेन्नई की टीम चेपॉक में एक सीजन में पहली बार लगातार चार मैच हारी है। वहीं, 2008 और 2010 में भी सीएसके ने चेपॉक में लगातार चार मैच हारे थे, लेकिन तब दो सीजन को मिलाकर ऐसा हुआ था। 2008 में चेन्नई ने चेपॉक में अपने आखिरी दो मैच और 2010 में चेपॉक में शुरुआती दो मैच गंवाए थे। आईपीएल 2009 दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। चेपॉक में चार हार सीएसके की अपने होम ग्राउंड पर अधिकतम हार भी है। इस मामले में सीएसके ने 2008 और 2012 की बराबरी की। 2008 में चेन्नई ने चेपॉक में सात मैचों में चार मैच हारे थे, जबकि 2012 में फाइनल समेत 10 मैचों को मिलाकर चेन्नई की टीम ने चार मैच गंवाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2025: CSK lost four consecutive matches for second time at Chepauk vs SRH, 2nd team eliminated after RR
चेन्नई सुपर किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
चेन्नई और राजस्थान की उम्मीदें लगभग समाप्त
हैदराबाद के अलावा आईपीएल 2025 में चेन्नई को चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हरा चुकी है। इस हार के साथ सीएसके की टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर बरकरार है। उसके नौ मैचों में दो जीत और सात हार के साथ चार अंक हैं, जबकि नेट रन रेट -1.302 है। अब चेन्नई और राजस्थान अगले लगातार पांच मैच जीतती भी है तो भी उनके अधिकतम 14 अंक हो पाएंगे। वहीं, आठ टीमें ऐसी हैं, जो 16 या इससे ज्यादा का आंकड़ा छू सकती हैं। 

IPL 2025: अंक तालिका का मौजूदा हाल

रैंक टीम मैच जीते हारे NRR अंक
1 GT 8 6 2 1.104 12
2 DC 8 6 2 0.657 12
3 RCB 9 6 3 0.482 12
4 MI 9 5 4 0.67 10
5 PBKS 8 5 3 0.177 10
6 LSG 9 5 4 -0.054 10
7 KKR 8 3 5 0.212 8
8 SRH 9 3 6 -1.103 6
9 RR 9 2 7 -0.625 4
10 CSK 9 2 7 -1.302 4
IPL 2025: CSK lost four consecutive matches for second time at Chepauk vs SRH, 2nd team eliminated after RR
चेन्नई सुपर किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
चेपॉक में तीसरी बार ऑलआउट हुई चेन्नई की टीम
चेन्नई की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। अब तक चेपॉक में सीएसके ने कुल 76 मैच खेले हैं और सिर्फ तीसरी बार है जब सीएसके की टीम ऑलआउट हुई है और सनराइजर्स हैदराबाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने दो बार ऐसा किया है। साल 2012 में हरभजन सिंह की कप्तानी में मुंबई ने सीएसके को 112 रन पर ऑलआउट किया था और वह मैच सीएसके आठ विकेट से हारी थी। वहीं, 2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने सीएसके को 109 रन पर ऑलआउट किया था। तब सीएसके की टीम 49 रन से मैच हार गई थी। अब सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया। चेपॉक पर सीएसके ने अब तक 76 में से 51 मैच जीते हैं, जबकि 24 में उन्हें हार मिली है। एक मैच टाई रहा है।
विज्ञापन
IPL 2025: CSK lost four consecutive matches for second time at Chepauk vs SRH, 2nd team eliminated after RR
चेन्नई सुपर किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो हर्षल पटेल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए।

युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। सुपरकिंग्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने ईशान किशन (44), कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32 ) और नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की पारियों से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। मेंडिस और नीतीश ने छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed