{"_id":"62ff06e98f77bb55f651da95","slug":"kl-rahul-removes-chewing-gum-before-national-anthem-in-india-vs-zimbabwe-1st-odi-watch-video","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs ZIM VIDEO: राष्ट्रगान से पहले मुंह से च्यूइंग गम निकालते दिखे केएल राहुल, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ZIM VIDEO: राष्ट्रगान से पहले मुंह से च्यूइंग गम निकालते दिखे केएल राहुल, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हरारे
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 19 Aug 2022 09:13 AM IST
सार
मैच से पहले जब टीमें राष्ट्रगान के लिए लाइन अप हुईं, उसी वक्त कप्तान राहुल ने मुंह से च्यूइंग गम निकाल के फेंक दिया। उन्होंने ऐसा राष्ट्रगान को सम्मान देने के लिए किया। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विज्ञापन
1 of 5
केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की है। केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया और हरारे के मैदान में एकतरफा जीत हासिल की। भारत की जीत के हीरो गेंदबाजी में दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा रहे। वहीं, बल्लेबाजी में शिखर धवन ने 81 रन और शुभमन गिल ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। यह बतौर कप्तान केएल राहुल की पहली जीत रही। इससे पहले उन्हें इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे में हार मिली थी।
Trending Videos
2 of 5
ट्रॉफी के साथ जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाबवा और भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
राहुल लगभग तीन महीने बाद टीम में वापसी कर रहे थे। जून की शुरुआत में ही उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई थी और वह हार्निया के ऑपरेशन के लिए जर्मनी भी गए थे। उसके बाद से यह उनका पहला मैच था। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह ओपनिंग नहीं उतरे थे। राहुल एक और वजह से फिलहाल चर्चा का विषय बने हुए हैं। मैच से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी हो रही है।
KL Rahul took out the Chewing Gum from his Mouth before National Anthem 🇮🇳❤️
मैच से पहले जब टीमें राष्ट्रगान के लिए लाइन अप हुईं, उसी वक्त कप्तान राहुल ने मुंह से च्यूइंग गम निकाल के फेंक दिया। उन्होंने ऐसा राष्ट्रगान को सम्मान देने के लिए किया। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग राहुल की खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें भारतीय कप्तान पर गर्व है।
4 of 5
केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
राहुल हार्निया के ऑपरेशन के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने हुई टी-20 सीरीज से ही मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन सीरीज से ठीक पहले वह कोरोना के शिकार हो गए। इस वजह से उन्हें वेस्टइंडीज नहीं भेजा गया। हालांकि, अब मैदान पर वापसी करके राहुल काफी खुश हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा कि सबकुछ शानदार रहा। मैं फील्ड में हूं और खुश हूं। हम काफी क्रिकेट खेलते हैं और चोटिल होना उसका एक हिस्सा है।
विज्ञापन
5 of 5
दीपक चाहर
- फोटो : सोशल मीडिया
राहुल ने कहा- इस खेल से दूर होना काफी मुश्किल है। रिहैब और बाकी सभी चीजें काफी बोरिंग हो जाती हैं। फीजियो के साथ रहने की जगह हमें 365 दिन खेलने का मौका मिलना चाहिए। राहुल के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी लगभग छह महीने बाद टीम में वापसी की। चाहर इस साल फरवरी में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्होंने 2022 आईपीएल भी मिस किया था।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।