{"_id":"69058dba79d46ff683084d99","slug":"list-of-most-runs-and-most-wickets-in-icc-women-s-world-cup-2025-ind-w-vs-sa-w-title-clash-2025-11-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Women's World Cup: वोलवार्ट ने मौजूदा टूर्नामेंट में बनाए सर्वाधिक रन, दीप्ति शर्मा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Women's World Cup: वोलवार्ट ने मौजूदा टूर्नामेंट में बनाए सर्वाधिक रन, दीप्ति शर्मा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:02 AM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लाउरा वोलवार्ट और भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला मौजूदा टूर्नामेंट में जमकर बोला। दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की दौड़ में शामिल थीं।
विज्ञापन
लाउरा वोलवार्ट
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को महिला विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों ने अपने पहले खिताब के लिए जोर लगाया, लेकिन भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनने में सफल रही। वहीं, यह भी तय हो गया है कि टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन और किसने सर्वाधिक विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं, जबकि गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा ने बाजी मारी है।
Trending Videos
महिला विश्व कप में कैसा रहा भारत-दक्षिण अफ्रीका का सफर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के महिला विश्व कप 2025 में सफर पर नजर डालें तो दोनों का प्रदर्शन ग्रुप चरण में अच्छा रहा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थी, जबकि मेजबान भारतीय टीम सात मैचों में तीन जीत, तीन हार और एक बेनतीजा मैच के साथ सात अंक लेकर चौथे स्थान पर रहते ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। दोनों टीमें अब खिताबी मैच में आमने-सामने थीं, जिसमें भारत ने बाजी मारी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के महिला विश्व कप 2025 में सफर पर नजर डालें तो दोनों का प्रदर्शन ग्रुप चरण में अच्छा रहा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थी, जबकि मेजबान भारतीय टीम सात मैचों में तीन जीत, तीन हार और एक बेनतीजा मैच के साथ सात अंक लेकर चौथे स्थान पर रहते ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। दोनों टीमें अब खिताबी मैच में आमने-सामने थीं, जिसमें भारत ने बाजी मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट में जमकर गरजा वोलवार्ट का बल्ला
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लाउरा वोलवार्ट और भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला मौजूदा टूर्नामेंट में जमकर बोला। दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की दौड़ में शामिल थीं। वोलवार्ट पहले से ही मंधाना से आगे चल रही थीं और फाइनल में शानदार पारी की मदद से वोलवार्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। वोलवार्ट ने टूर्नामेंट में कुल 571 रन बनाए, जबकि मंधाना 434 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहीं।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लाउरा वोलवार्ट और भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला मौजूदा टूर्नामेंट में जमकर बोला। दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की दौड़ में शामिल थीं। वोलवार्ट पहले से ही मंधाना से आगे चल रही थीं और फाइनल में शानदार पारी की मदद से वोलवार्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। वोलवार्ट ने टूर्नामेंट में कुल 571 रन बनाए, जबकि मंधाना 434 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहीं।
महिला विश्व कप में वोलवार्ट का प्रदर्शन
मौजूदा महिला विश्व कप में मंधाना और वोलवार्ट के प्रदर्शन की बात करें तो मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ 8, पाकिस्तान के खिलाफ 23, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80, इंग्लैंड के खिलाफ 88, न्यूजीलैंड के खिलाफ 109, बांग्लादेश के खिलाफ 34*, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 रन की पारी खेली थी, जबकि फाइनल में उन्होंने 45 रन बनाए। मंधाना ने इस टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। वहीं, वोलवार्ट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5, न्यूजीलैंड के खिलाफ 14, भारत के खिलाफ 70, बांग्लादेश के खिलाफ 31, श्रीलंका के खिलाफ 60*, पाकिस्तान के खिलाफ 90, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 169 रनों की पारी खेली थी। वहीं, फाइनल में वोलवार्ट ने शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेली। वोलवार्ट ने टूर्नामेंट में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए।
मौजूदा महिला विश्व कप में मंधाना और वोलवार्ट के प्रदर्शन की बात करें तो मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ 8, पाकिस्तान के खिलाफ 23, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80, इंग्लैंड के खिलाफ 88, न्यूजीलैंड के खिलाफ 109, बांग्लादेश के खिलाफ 34*, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 रन की पारी खेली थी, जबकि फाइनल में उन्होंने 45 रन बनाए। मंधाना ने इस टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। वहीं, वोलवार्ट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5, न्यूजीलैंड के खिलाफ 14, भारत के खिलाफ 70, बांग्लादेश के खिलाफ 31, श्रीलंका के खिलाफ 60*, पाकिस्तान के खिलाफ 90, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 169 रनों की पारी खेली थी। वहीं, फाइनल में वोलवार्ट ने शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेली। वोलवार्ट ने टूर्नामेंट में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए।
दीप्ति शर्मा
- फोटो : PTI
गेंदबाजों में सबसे आगे निकलीं दीप्ति
भारत की स्टार ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। फाइनल से पहले दीप्ति 17 विकेट लेकर इस सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने सिनालो जाफ्ता का विकेट लिया वह सभी से आगे निकल गईं। दीप्ति के अलावा एनाबेल सदरलैंड के नाम 17 विकेट थे और वह दीप्ति के साथ इस दौड़ में शामिल थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का सफर सेमीफाइनल में थम गया था। ऐसे में दीप्ति सभी से आगे निकलने में सफल रहीं। दीप्ति ने मौजूदा महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 3, पाकिस्तान के खिलाफ 3, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2, इंग्लैंड के खिलाफ 4, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1, बांग्लादेश के खिलाफ 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 दो विकेट लिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने पांच विकेट लिए।
भारत की स्टार ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। फाइनल से पहले दीप्ति 17 विकेट लेकर इस सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने सिनालो जाफ्ता का विकेट लिया वह सभी से आगे निकल गईं। दीप्ति के अलावा एनाबेल सदरलैंड के नाम 17 विकेट थे और वह दीप्ति के साथ इस दौड़ में शामिल थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का सफर सेमीफाइनल में थम गया था। ऐसे में दीप्ति सभी से आगे निकलने में सफल रहीं। दीप्ति ने मौजूदा महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 3, पाकिस्तान के खिलाफ 3, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2, इंग्लैंड के खिलाफ 4, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1, बांग्लादेश के खिलाफ 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 दो विकेट लिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने पांच विकेट लिए।