{"_id":"628d14b397e7ab3b6d79131a","slug":"lsg-vs-rcb-ipl-2022-eliminator-preview-head-to-head-playing-11-prediction-today-match-captain-and-vice-captain","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"RCB vs LSG Playing-11: लखनऊ और बैंगलोर में 'आर या पार' का मुकाबला, जो हारा वह टूर्नामेंट से बाहर, जानें संभावित प्लेइंग-11","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
RCB vs LSG Playing-11: लखनऊ और बैंगलोर में 'आर या पार' का मुकाबला, जो हारा वह टूर्नामेंट से बाहर, जानें संभावित प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 25 May 2022 02:30 PM IST
सार
आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच है। यह मुकाबला हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान से भिड़ना होगा।
विज्ञापन
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एलिमिनेटर मैच
- फोटो : अमर उजाला
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है। हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलना होगा। क्वालिफायर-2 में सामने क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम होगी। शाम साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा।
Trending Videos
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- फोटो : अमर उजाला
लीग मैच में विराट कोहली की फॉर्म में वापसी और प्लेऑफ में रोमांचक तरीके से मिले प्रवेश के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। ऐसे में एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स को कड़ी टक्कर देना चाहेगी। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 गेंद में 73 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही फॉर्म में लौटने के शुभ संकेत भी दिए थे। उनका इस सीजन का यह दूसरा अर्धशतक था। हालांकि, बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचना मुंबई इंडियंस पर निर्भर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- फोटो : IPL/BCCI
मुंबई को दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी थी और ऐसा ही हुआ भी। मुंबई ने आईपीएल के 69वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखाया, वहीं बेंगलोर 16 अंक हासिल करके प्लेऑफ में पहुंच गई। लखनऊ के खिलाफ बैंगलोर की टीम जीत हासिल करके आईपीएल के फाइनल के पहले रास्ते को पार करना चाहेगी, जबकि लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में फिर से शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- फोटो : IPL/BCCI
बैंगलोर की तिकड़ी गेंदबाज प्रभावी
बैंगलोर के लिए कोहली का फॉर्म में वापस आना शीर्ष क्रम के लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट रहेगा। वहीं, फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक का शानदार प्रदर्शन रहा, जिससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत स्थिति में है। जोश हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल के रूप में गेंदबाजी की तिकड़ी किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। फॉफ डुप्लेसिस की शांत कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी आरसीबी को आईपीएल खिताब की ओर ले जा सकती है।
हालांकि, तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बार-बार अपने प्रशंसकों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है। कप्तान डुप्लेसिस का कहना है कि इस सीजन आरसीबी की गेंदबाजी हर मायने में अधिक संतुलित दिख रही है।
भले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (13 मैच, 8 विकेट) उतने प्रभावी नहीं रहे हैं, लेकिन हेजलवुड, हसरंगा और हर्षल की तिकड़ी ने 57 विकेट निकालकर यह साबित किया है कि वह टीम की रीढ़ हैं। अब एलिमिनेटर जैसे नॉकआउट मैच में इस तिकड़ी से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बैंगलोर के लिए कोहली का फॉर्म में वापस आना शीर्ष क्रम के लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट रहेगा। वहीं, फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक का शानदार प्रदर्शन रहा, जिससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत स्थिति में है। जोश हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल के रूप में गेंदबाजी की तिकड़ी किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। फॉफ डुप्लेसिस की शांत कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी आरसीबी को आईपीएल खिताब की ओर ले जा सकती है।
हालांकि, तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बार-बार अपने प्रशंसकों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है। कप्तान डुप्लेसिस का कहना है कि इस सीजन आरसीबी की गेंदबाजी हर मायने में अधिक संतुलित दिख रही है।
भले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (13 मैच, 8 विकेट) उतने प्रभावी नहीं रहे हैं, लेकिन हेजलवुड, हसरंगा और हर्षल की तिकड़ी ने 57 विकेट निकालकर यह साबित किया है कि वह टीम की रीढ़ हैं। अब एलिमिनेटर जैसे नॉकआउट मैच में इस तिकड़ी से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
विज्ञापन
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- फोटो : IPL/BCCI
राहुल, डिकॉक पर निर्भर है टीम
लखनऊ की टीम कप्तान लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी पर निर्भर रहेगी। यह दोनों इस आईपीएल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी है। इन्होंने एक साथ 1039 रन बनाए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210 रन की नाबाद ओपनिंग साझेदारी शामिल है।
लखनऊ की टीम में ओपनर्स को छोड़कर दीपक हुड्डा ही बड़ी पारी खेल सके हैं। इसके अलावा कोई अन्य बड़ी पारी नहीं खेल सका है। दीपक ने इस सीजन में चार अर्धशतक लगाए हैं। लखनऊ के लिए इस तिकड़ी के अलावा किसी और बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी और होल्डर जैसे खिलाड़ी प्रभावित करने में विफल रहे हैं।
लखनऊ की टीम कप्तान लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी पर निर्भर रहेगी। यह दोनों इस आईपीएल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी है। इन्होंने एक साथ 1039 रन बनाए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210 रन की नाबाद ओपनिंग साझेदारी शामिल है।
लखनऊ की टीम में ओपनर्स को छोड़कर दीपक हुड्डा ही बड़ी पारी खेल सके हैं। इसके अलावा कोई अन्य बड़ी पारी नहीं खेल सका है। दीपक ने इस सीजन में चार अर्धशतक लगाए हैं। लखनऊ के लिए इस तिकड़ी के अलावा किसी और बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी और होल्डर जैसे खिलाड़ी प्रभावित करने में विफल रहे हैं।